चण्डीगढ़, 28 अगस्त – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई हाई पावर लैंड परचेज कमेटी (एचपीएलपीसी) की बैठक में सिरसा में अतिरिक्त अनाज मंडी, सब्जी मंडी और लक्कड़ मंडी के लिए 56 एकड़ 6 कनाल 7 मरला भूमि की खरीद को मंजूरी दी गई।
ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से निजी भू मालिकों से बातचीत कर इस भूमि की खरीद के लिए उनकी सहमति ले ली गई है।
बैठक में अतिरिक्त अनाज मंडी, सब्जी मंडी और लक्कड़ मंडी के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 9 और झोंपरा रोड कॉर्नर पर 56 एकड़ 6 कनाल 7 मरला भूमि की खरीद को मंजूरी दी गई।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने निर्देश दिए कि भूमालिकों द्वारा उनकी सहमति से दी गई भूमि खरीदने के बाद प्रस्तावित परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाए।

हिंदी






