आगरा कैनाल तथा गुरुग्राम कैनाल में छोड़े जा रहे प्रदूषण के मुद्दे हेतु मंत्री मूलचंद शर्मा की 20 सदस्यीय कमेटी का गठन

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 24 जुलाई- हरियाणा सरकार ने परिवहन तथा खान एवं भू-विज्ञान मंत्री श्री मूलचंद शर्मा की अध्यक्षता में पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत 20 सदस्यीय कमेटी का पुनर्गठन किया है।

विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री मूलचंद शर्मा की अध्यक्षता वाली यह कमेटी आगरा कैनाल तथा गुरुग्राम कैनाल में छोड़े जा रहे प्रदूषण के मुद्दे तथा नदी जल के वितरण हेतु वर्ष 1994 में जारी आदेशों के क्रियान्वयन के संबंध में भावी कार्य योजना के लिए सुझाव देगी।

उन्होंने बताया कि परिवहन तथा खान एवं भू-विज्ञान मंत्री श्री मूलचंद शर्मा के अतिरिक्त 15 विधायक तथा तीन विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव इस कमेटी के सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि जिन विधायकों को कमेटी का सदस्य बनाया गया है, उनमें गुरुग्राम से श्री सुधीर सिंगला, सोहना से श्री संजय सिंह, पटौदी से श्री सत्यप्रकाश, बादशाहपुर से श्री राकेश दौलताबाद, नंूह से श्री आफताब अहमद, फिरोजपुर झिरका से श्री मामन खान, पुन्हाना से श्री मोहमद इलियास, बडख़ल से श्रीमती सीमा त्रिखा, तिगांव से श्री राजेश नागर, एनआईटी फरीदाबाद से श्री नीरज शर्मा, पृथला से श्री नयनपाल रावत, हथीन से श्री प्रवीण डागर, होडल से श्री जगदीश नायर और पलवल से श्री दीपक मंगला शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, कृषि एवं किसान कल्याण तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव भी इस कमेटी के सदस्य होंगे। इसके अलावा, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव कमेटी के सदस्य संयोजक होंगे।