आदित्य दहिया ने कहा कि कैमिस्टों की बैठक बुलाएं और बैठक बुलाकर उन्हें अपनी दुकानों मे किसी भी प्रकार का करियाने का सामान न बेचने बारे अवगत करवाया जाए:

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जींद 11 मई,2021  बैठक में उन्होंने मौजूद अधिकारियों से कहा कि मोबाईल टावर जहां भी हैं उनकी पूरी निगरानी रखी जाए। अगर कोई इन्हें किसी प्रकार की क्षती पंहुचाता है तो सम्बंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि रात्री गश्त को बढाया जाए और अनावश्यक कार्य से घूमने वालों से कडाई से पूछताछ की जाए। उन्होंने वीसी में मौजूद सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि गांव में कोरोना संक्रमण के मध्य नजर लगातार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट लेते रहें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जहां भी 15 से 20 लोग पोजिटिव मिलते है उनकी कॉन्टैक्ट टेरेंसींग करवाई जाए और उनका पूरा ब्यौरा लिया जाए। वीसी में मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सिविल अस्पताल के ऑक्सीजन टेंक में पूरी मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्र मे पडने वाली सीएचसी को चैक करें और यह भी जांचे कि जितना ऑक्सीन का कोटा उन्हें अलॉट किया गया है वो वहां पर उपलब्ध है यह भी सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों से निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले कोरोना संक्रमण के मरीज की जहां तक संभव हो मदद की जाए। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कालाबाजारी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण के इस समय अपने घरों में रहंे,अनावश्यक बाहर न निकलें, मास्क लगाकर रखें और समय समय पर हाथ धोते रहें। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम,जींद,उचाना, सफीदों व नरवाना के एसडीएम,जी एम रोडवेज बिजेन्द्र हुडडा, डीएमसी,सीएमओ मंजीत ंिसह व सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।