आम बजट से प्रदेश के कर्मचारी, किसान, छोटा व्यापारी, युवा, महिला, गरीब सभी वर्गों को मिलेगा बड़ा लाभ : बिंदल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

शिमला, 7  फ़रवरी 2025
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि सन 2025-26 का बजट जो पीएम नरेंद्र भाई मोदी के मार्गदर्शन में एवं केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा प्रस्तुत किया गया। यह बजट देश के 140 करोड़ देशवासियों के विकास का बजट है, किसान, बागवान का बजट है। किसानों के उत्पादों का उचित मूल्य मिले इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम इस बजट के अंदर उठाए गए है। विभिन्न प्रकार से किसान बागवान की आमदनी एवं उत्पाद बढ़े और उत्पाद के प्रोसेसिंग के अंदर आए एवं दाम और अधिक बढ़े। इस दिशा में बजट के अंदर माकूल प्रावधान है, इसी प्रकार यह बजट युवाओं का बजट है जहां पर स्वरोजगार के लिए लघु मध्यम उद्योगों को स्थापित करने के लिए और जो विभिन्न प्रकार के हमारे कारीगर हैं जैसे लोहार,सुनार, कुमार, विभिन्न कामगारों के रोजगार को बढ़ाते हुए और स्वरोजगार के साथ-साथ लाखों लाखों रोजगार पैदा करने वाला यह बजट है। यह बजट महिलाओं की भागीदारी एवं विकास को बढ़ाने वाला बजट है जिसमें लक्ष्य रखा है कि 70% महिलाओं को और स्वरोजगार के माध्यम से, उत्पादकता के माध्यम से आगे बढ़ाते हुए देश के विकास में शामिल करने वाला यह बजट है।
2047 में विकसित भारत की नींव है यह बजट : बिंदल ने कहा कि यह बजट उस मध्यम वर्ग का बजट है जो लगातार अपनी कमाई में से इनकम टैक्स देकर देश के विकास में अहम भूमिका निभाते है, ऐसे सरकारी कर्मचारी, सेवा निवृत्त कर्मचारी, सरकारी अधिकारी, निजी क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारी, छोटा व्यापारी, जो 12 लाख रु तक की आमदनी के ऊपर टैक्स देते आए। अब उन सभी को 12 लाख तक की आमदनी पर टैक्स नहीं देना पड़ेगा, यह देश के इतिहास में एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण कदम है। हिमाचल प्रदेश सर्वाधिक लाभान्वित होने वाला राज्य है जहां कर्मचारियों की संख्या सर्वाधिक, छोटे व्यापारियों की संख्या सर्वाधिक, सेवा निवृत अधिकारियों और कर्मचारियों की संख्या सर्वाधिक है। प्रत्येक कर्मचारी को 2 लाख 75 हजार तक जीरो टैक्स और व्यापारी, कर्मचारी और शेष लोगों को 12 लाख रुप तक का जीरो टैक्स, यह एक बहुत बड़ी राहत है। यहां तक कि 24 लाख रु तक की आमदनी वाले व्यक्ति को 1 लाख 10 हजार का रिलीफ इस टैक्स रेजीम के माध्यम से मिलने वाला है । इसका एक और लाभ होने वाला है वो लाभ है कर्मचारी के, अधिकारी, सेवा निवृत व्यक्ति, छोटे व्यापारी के हाथ में खर्चा करने के लिए अधिक राशि होगी और वह शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य साधनों के ऊपर खर्च करेगा जिससे विकास को आगे बढ़ाने में काम होगा। देश में सर्कुलेशन बढ़ेगा, उसके कारण देश और प्रदेश का विकास होगा हम एक बात और कहना चाहते हैं कांग्रेस की सरकारें लगातार देश में रही पर 2014 से पहले केवल ढाई लाख रुप तक की आमदनी के ऊपर जीरो टैक्स लगता था। नरेंद्र भाई मोदी की सरकार ने ढाई लाख से बढ़ाकर इसको 12 लाख रु तक करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। हम यह कहेंगे कि यह बजट किसान का बागवान का, गरीब का बजट है। गरीब जिसकी मुफ्त अनाज की योजना को आगे 5 साल के लिए और बढ़ाया गया, जो आयुष्मान कार्ड उसका दायरा बढ़ा के 70 साल से ऊपर प्रत्येक व्यक्ति के लिए किया गया। जो पक्के मकान बनाने का काम चलाए उसको और तेजी से करने के लिए बजट का प्रावधान किया गया। हर घर नल 80% तक पहुंचाने के बाद अगले 20 % पूरा करने का लक्ष्य इसके बजट में रखा गया।
पीएम मोदी एवं वित्तमंत्री को बजट की बधाई: नल से स्वच्छ जल, स्वास्थ्य की चिंता, गरीब को सस्ता राशन, पक्का मकान और इस प्रकार की अनेक सुविधाएं और शिक्षा में क्वालिटी सुधार, रोजगार पैदा करने, करोड़ों करोड़ों युवाओं को स्वरोजगार और रोजगार देने वाला, महिलाओं को विकास एवं विकसित दिशा में आगे बढ़ाने वाला और अर्थात देश को 2047 में विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में लेजाने के लिए इस बजट की अहम भूमिका रहने वाली है। हम पीएम नरेंद्र भाई मोदी एवं मंत्री निर्मला सीतारमण को इस बजट के लिए बधाई देते।