मंडी, 4 जून,2021- स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने आयुष घर द्वार कार्यक्रम के तहत मंडी जिला में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑनलाईन आयोजित योग एवं प्राणायाम सत्र में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमित व्यक्तियों से सीधा संवाद भी किया। इस सत्र में उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर भी शामिल हुए। सत्र में करीब 300 कोरोना संक्रमित मरीजों ने भाग लिया।
इस दौरान डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि कोविड-19 के होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के समग्र स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए मानसिक और शारीरिक तंदरुस्ती पर फोकस किया जा रहा है। रिकवरी दर को बढाने, स्वास्थ्य देखभाल व उनका मनोबल बढ़ाने के मकसद से चलाए गए आयुष घर द्वार कार्यक्रम से हजारों लोग लाभ ले रहे हैं और इसका सुखद परिणाम मिल रहा है।
बता दें, आयुष घर द्वार कार्यक्रम आयुष विभाग और आर्ट आफ लिविंग की संयुक्त सहभागिता से वर्चुअल माध्यम से चलाया गया है।
इस दौरान डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि लोगों की अच्छी सेहत के लिए भविष्य में आयुष विभाग अपने आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों व अस्पतालों में ऐसे स्वास्थ्यवर्धक कार्यक्रम नियमित रूप से चलाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना से उभरे व्यक्तियों के लिए पोस्ट कोविड जटिलताओं से निपटने के लिए जल्द ही आयुष घर द्वार की तर्ज पर कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। आयुष विभाग को इसे लेकर रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस दौरान उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि आयुष घर द्वार कार्यक्रम होम आइसोलेट रोगियों के समग्र स्वास्थ्य में बड़ा सहायक बना है। उन्होंने कार्यक्रम शुरू करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया और जिला में इसके सफल संचालन के लिए जिला के आयुर्वेद अधिाकरियों व आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षकों का धन्यवाद किया ।
उन्होंने मंडी जिले में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित रोगियों की मॉनिटरिंग तथा उनकी काउंसलिंग के लिए आयुष विभाग के चिकित्सकों क्ष्रा किए जा रहे कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे कोविड अस्पतालों में भार कम हुआ है ।
सत्र में भाग लेन पर स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत करते हुए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. गोविंद राम शर्मा ने उन्हें कोरोना काल में विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मंडी जिला में आयुष घर द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित ऑनलाईन सत्रों में अब तक लगभग 5000 लोग भाग ले चुके हैं। जिला में होम आइसोलेशन में रह रहे 11500 कोरोना संक्रमित रोगी आयुष विभाग की देखभाल व परामर्श सेवा से लाभान्वित हुए हैं।
जिला में आयुष विभाग ने 11 स्वास्थ्य खंडांे के लिए 11 नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। इसके अन्तर्गत लगभग 148 वर्चुअल समूह बनाए गए हैं, प्रत्येक समूह में कोविड रोगी व आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट और आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक शामिल हैं।

English






