आरआईसी में जुटेंगे प्रदेश भर के इंजीनियर्स — जेजेएम के लक्ष्य निर्धारित अवधि में पूरे करने पर होगा मंथन

News Makhani (1)
S. Arjun Singh Grewal

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 21 फरवरी 2024
जल जीवन मिशन पर एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला शुक्रवार (23 फरवरी) को प्रातः 9 बजे झालाना डूंगरी स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में आयोजित होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री कन्हैया लाल चौधरी होंगे।
शासन सचिव, पीएचईड़ी डॉ. समित शर्मा ने बताया कि जल जीवन मिशन जैसे महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की सफलता, इसके उद्देश्यों की प्राप्ति एवं विभिन्न घटकों की प्रगति के लिए विभागीय अधिकारियों का क्षमता संवर्धन जरूरी है। इसी उद्देश्य से इस आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
डॉ. शर्मा ने बताया कि एक दिवसीय इस कार्यशाला में प्रदेश भर से आए अभियंताओं के साथ जल जीवन मिशन के लक्ष्य निर्धारित अवधि में पूरे करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।
यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से आयोजित होने वाली इस कार्यशाला में एमडी जल जीवन मिशन श्री बचनेश अग्रवाल, पीएचईड़ी के मुख्य अभियंता से लेकर सहायक अभियंता स्तर के अधिकारी तथा रसायनज्ञ एवं भूजल विभाग के अभियंता शामिल होंगे।