कड़वासरों की ढाणी फांटा से वाया रजलानी हीरादेसर खेड़ापा तक 45 किलोमीटर लंबी सडक़ होगी स्टेट हाइवे

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

जयपुर, 18 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जोधपुर जिले में भोपालगढ़ के मुख्य सम्पर्क मार्ग नागौर जिले की सीमा पर कड़वासरों की ढाणी से जोधपुर में भोपालगढ़ होते हुए खेड़ापा तक की अन्य जिला सडक़ ओडीआर 40 को राज्य राजमार्ग (स्टेट हाइवे) घोषित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने इस विषय में सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है।
श्री गहलोत ने राज्य बजट 2021-22 में भोपालगढ़ के मुख्य सम्पर्क मार्ग कड़वासरों की ढाणी फांटा से वाया रजलानी हीरादेसर खेड़ापा तक 45 किलोमीटर लंबाई की सडक़ को स्टेट हाइवे में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी। इस निर्णय से क्षेत्र की ग्रामीण आबादी को आर्थिक एवं सामाजिक दृष्टि से लाभ होगा। साथ ही मेड़ता, कुचेरा, गोपालगढ़ आदि जगहों पर सीमेंट फै€िट्रयों के कारण तथा प्रसिद्घ धार्मिक स्थल खेड़ापा राम धाम आने वाले दर्शानार्थियों के आवागमन से उत्पन्न यातायात का दबाव भी कम होगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य सडक़ विकास नीति, 2013 के अनुसार, कम से कम तीन जिलों से गुजरने और कम से कम दो जिला मुख्यालयों अथवा चार तहसील मुख्यालयों या चार औद्योगिक क्षेत्रों को संयोजित करने वाले मार्गाें को स्टेट हाइवे घोषित किया जा सकता है। ऐसी सडक़ की आधी लंबाई में यातायात का घनत्व कम से कम 3,000 पीसीयू होना आवश्यक है। उ€त शर्तों की पूर्ति के कारण कड़वासरों की ढाणी फांटा से वाया रजलानी हीरादेसर खेड़ापा सडक़ को स्टेट हाइवे घोषित करने का निर्णय लिया गया है।