कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़, 25 जुलाई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इस युद्ध के दौरान भारत माता के वीर सपूतों का बलिदान हमारी युवा पीढ़ी को सदैव देशभक्ति के लिए प्रेरित करता रहेगा।
आज यहां जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 साल पहले 26 जुलाई, 1999 को भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ कारगिल में तिरंगा फहराया था। उस युद्ध में हमारे 527 सैनिक शहीद हुए और 1300 से ज्यादा घायल हुए थे।
श्री मनोहर लाल ने कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राण न्योछावर करने वाले मां भारती के वीर सपूतों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि हरियाणा वह वीर भूमि है, जहां प्राचीन काल से ही शौर्य, देशभक्ति और राष्ट्र की आन-बान व शान की रक्षा के लिए बलिदान देने की महान परम्परा इसके कण-कण में रची-बसी है। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध से पहले वर्ष 1962, 1965 व 1971 के विदेशी आक्रमणों के दौरान भी हमारे रणबांकुरों ने दुश्मन के दांत खट्टे किए थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें गर्व है कि देश की रक्षा करते हुए कारगिल युद्ध में हरियाणा के 69 सैनिक शहादत को प्राप्त हुए। इस युद्ध में हमारे सैनिकों के बलिदान, साहस और देश के प्रति समर्पण को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि वतन पर मिटने वालों का यह राष्ट्र सदैव ऋणी और कृतज्ञ रहेगा।