किसानों का दुर्घटना एवं जीवन सुरक्षा बीमा बीमा कंपनी द्वारा किसानों के खारिज बीमा €लेम दावो का होगा सत्यापन

news makahni
news makhani

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 14 जुलाई। रजिस्ट्रार सहकारिता श्री मु€तानन्द अग्रवाल ने कहा कि बीमा कंपनी द्वारा किसानों के दुर्घटना बीमा एवं सहकार जीवन सुरक्षा बीमा योजना के लिए किसानों के खारिज बीमा €लेम दावो का सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान परिवार को कठिन परिस्थितियों में मदद के लिए बीमा की व्यवस्था की गई है। ऐसे में किसी भी किसान के साथ दस्तावेजों के अभाव में यदि बीमा €लेम खारिज हुआ है तो इसका सत्यापन करवाकर €लेम दिलवाया जाएगा।
श्री अग्रवाल बुधवार को बीमा कंपनियों के साथ वर्ष 2016-17 से वर्ष 2020-2021 तक बीमा कंपनी को प्रस्तुत दावों, €लेम भुगतान एवं कंपनी द्वारा खारिज दावों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कंपनी किसानों के लंबित €लेम का त्वरित निस्तारण करे एवं किसान को राहत दे।
रजिस्ट्रार ने कहा कि कंपनी प्रतिनिधि केन्द्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशकों के साथ बैठक करे एवं लंबित प्रकरणों का निस्तारण करें। उन्होंने बैंक के प्रतिनिधियों को भी निर्देश दिए कि बीमा से संबंधित सभी प्रकरणों की मॉनिटरिंग करें। उन्होंने अपे€स बैंक के प्रतिनिधियों से कहा कि विभाग द्वारा जिस भी बिन्दु पर सहयोग की आवश्यकता है तो तत्काल हमें सूचित करे।
उन्होंने बैठक में एचडीएफसी के प्रतिनिधि नहीं आने पर नाराजगी व्य€त की। रजिस्ट्रार ने अपे€स बैंक एमडी को निर्देश दिए कि वीसी के माध्यम से एचडीएफसी के प्रतिनिधि से वार्ता कर बीमा €लेम से संबंधित तथ्यों की जानकारी ले।
रजिस्ट्रार ने एमडी अपे€स बैंक श्री आर. के. मीणा को निर्देश दिए कि जो दावे लंबित है, उनकी सूची केन्द्रीय सहकारी बैंकों से मंगवाकर बीमा कंपनियों को दी जाए तथा अंतिम निस्तारण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सल शैम्पों द्वारा वर्तमान में बड़ी संख्या में लंबित दावो की सूची में जिन दस्तावेजों की कमी है, उसे केन्द्रीय सहकारी बैंकों के साथ साझा करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशकों एवं बीमा प्रतिनिधियों के साथ संयु€त वीसी का आयोजन किया जाए। बैठक में विभाग, बैंक एवं 6 बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।