चंडीगढ़, 24 नवंबर: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा किसान संगठनों के साथ आगामी बैठक 3 दिसंबर को 11बजे दिल्ली स्थित विज्ञान भवन के प्रथम तल के हाल नंबर 2 में बुलाई गई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए कृषि मंत्रालय के सचिव सुधांशू पांडे ने बताया कि किसानों की समस्याओं के समाधान हेतू बीती 13 नवंबर को दिल्ली में चर्चा हुई थी। उन्होंने बताया कि पिछली मीटिंग में तय किया गया था कि भविष्य में भी बातचीत जारी रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी तहत आगामी 3 दिसंबर को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर किसान संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बातचीत करके उनकी समस्याओं का हल करेंगे।

हिंदी






