केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के प्रोजेक्ट समयबद्ध रूप से पूरे करे – उप मुख्यमंत्री, दीया कुमारी

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयुपर, 9 जनवरी 2024
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने निर्देश दिए है की केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं से मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, अस्पताल एवं अन्य निर्माण कार्य जो आरएसआरडीसीसी द्वारा करवाऐं जा रहें है, उन्हे गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर पूरा करें। उप मुख्यमंत्री मंगलवार को राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड (आरएसआरडीसीसी) कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि आमजन से जुडे़ इन महत्पूर्ण कामों सहीत अन्य कामों को भी समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि आमजन को जल्दी से जल्दी सुविधाओं का लाभ मिल सकें।
अनसेफ सडकों को तत्काल ठीक करें-
उन्होंने कहा कि यह विभाग आमजन से सीधे तौर पर जुडा हुआ है। इसलिए हमारे कामों का असर भी दिखना चाहिए। हमारा विभाग जितना अच्छा काम करेगा जनता को सुविधाओं का उतना ही बेहतर लाभ मिलेंगा। उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिए की पूरे राज्य में सड़कों के ऐसे क्षेत्र जो अनसेफ हो चुके है और दुर्घटना का कारण बन सकतें है उन्हें चिन्हीत कर तत्काल ठीक करवाऐं।
क्वालिटी कन्ट्रोल की सुविधा का पूरा उपयोग करें-
इस दौरान उन्होने आरएसआरडीसीसी कार्यालय में स्थापित केन्द्रीय गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। सम्बधित अधिकारियों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता जॉच में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों कि जानकारी उप मुख्यमंत्री को दी एवं उनका अवलोकन करवाया। निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा की इस सेन्ट्रल लैब के साथ जिलों एवं निर्माण स्थलों पर स्थापित लैबों का पूरा सदउपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए की हमारी लैब्स अन्य विभागों एवं लोगों के भी काम आ सके और राजस्व उत्पादन का कार्य भी कर सके।
इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री वैभव गालरिया, आरएसआरडीसीसी के एमडी श्री सुधीर माथुर एवं सचिव श्री संजीव माथुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।