कोरोना महामारी के चलते पैदा हुए इस संकट में सरकार कोविड संक्रमित बी.पी.एल मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक सहायता भी उपलब्ध

HARYANA

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 18 मई – हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पैदा हुए इस संकट में सरकार कोविड संक्रमित बी.पी.एल मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास कर रही है।
आज यहां जारी एक बयान में शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्घि योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्यति जीवन बीमा योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले अथवा 1.80 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवारों 18 से 50 वर्ष तक की आयु लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि योजना का लाभ हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री परिवार समृद्घि योजना के तहत पंजीकरण होना जरूरी है। पंजीकरण करवाने के बाद उसे 25 मई तक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बैंक में फार्म भरना होगा। इस बीमा योजना की 330 रुपए प्रीमियम राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। फार्म भरते ही यह प्रीमियम लाभार्थी के जन धन खाते से ले लिया जाएगा और साथ के साथ सरकार द्वारा लाभार्थी के खाते में इस राशि की प्रतिपूर्ति कर दी जाएगी। बीपीएल परिवार को कोविड सहित किसी भी कारण से 31 मई, 2021 के बाद प्राकृतिक मृत्यु के मामले में भी 2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
श्री कंवरपाल ने बताया कि सरकार द्वारा कोविड संक्रमण पर नियंत्रण करने के लिए शहरों के साथ-साथ गांव में भी स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। इसके लिए प्रशासन द्वारा टीमें बनाकर घर-घर सर्वे के तहत लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त कोरोना से संक्रमित ऐसे व्यक्तियों,जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यता है, को भी रैडक्रॉस सोसायटियों और गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से घर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
शिक्षा मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे कोरोना महामारी के दौरान धैर्य बनाए रखें। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से जल्द स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है और इस दौरान सभी नागरिक सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करते रहें।