कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने में ईंट-भट्ठों पर मौजूद श्रमिकों का भी हेल्थ डाटा लिया जाएगा-डा.बनवारी लाल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

पोस्ट कोविड मरीजों का भी सही ढंग से किया जाए मार्गदर्शन- सहकारिता मंत्री
चंडीगढ़, 21 मई- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण चक्र को हर स्तर पर तोडऩेे के लिए ग्रामीण स्वास्थ्य सर्वे के उपरांत झज्जर जिला में स्थित ईंट 
भट्ठों  पर मौजूद श्रमिकों का भी हेल्थ डाटा लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर झज्जर जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के हर व्यक्ति का हेल्थ रिकार्ड प्रशासन व्यवस्थित ढंग से लेते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों को समय पर इलाज सुविधा उपलब्ध कराएगा।
डा.बनवारी लाल ने आज झज्जर में कोरोना रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा करते हुए यह जानकारी दी।
सहकारिता मंत्री ने कोरोना रोकथाम के लिए किए गए व्यापक प्रबंधों पर संतोष जताते हुए कहा कि कोरोना से ठीक हुए कोविड मरीजों पर भी स्वास्थ्य विभाग ध्यान दें। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों से जिस प्रकार होम आइसोलेशन के दौरान स्वास्थ्य संबंधित जानकारी सांझा की गई, ठीक उसी प्रकार अब पोस्ट कोविड मरीजों से भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए उनका सही ढंग से मार्गदर्शन किया जाए।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण चक्र को तोडऩे में झज्जर जिला प्रशासन पूरी गंभीरता से कदम उठा रहा है। कोरोना पॉजीटिविटी रेट में कमी लाने के साथ ही संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य सुधार को लेकर व्यापक प्रबंध प्रशासन की ओर से सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि झज्जर जिला ग्रामीण स्वास्थ्य सर्वे को सबसे पहले करने में प्रदेश में अनुकरणीय बन रहा है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के रूप में आई इस चुनौती का प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के अथक प्रयासों से पूरी सजगता व सतर्कता के साथ बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते हुए काफी हद तक अंकुश लगा है। समय पर ऑक्सीजन, दवा की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक राहत कार्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमित लोगों की सहायता के रूप में दिए गए। झज्जर जिला में कोरोना से बचाव के व्यापक प्रबंध हैं और अब कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज में कोई असुविधा नहीं हो रही है।
बैठक में उपायुक्त श्री जितेंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश दुग्गल ने भी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला में उठाए गए कदमों की जानकारी मंत्री को दी।