कोविड मरीजों को अब सरकार की तरफ से मिलेगी आर्थिक सहायता : डीसी सुजान सिंह

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

इलाज के लिए गरीबी रेखा से नीचे वाले मरीजों को मिलेगा अधिकतम 35 हजार रुपए
कैथल, 10 मई,2021 उपायुक्त सुजान सिंह ने कहा कि कोविड मरीजों को इलाज के लिए अब राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता भी मुहैया करवाई जाएगी। हरियाणा सरकार के आदेशानुसार गरीबी रेखा से नीचे यापन करने वालों मरीजों को 35 हजार रुपए की अधिकतम राशि की सहायता दी जाएगी, जोकि कोरोना के संकट काल में संबंधित व्यक्तियों के लिए बहुत बड़ी राहत है।
उपायुक्त सुजान सिंह ने यह जानकारी कोविड-19 की समीक्षा बैठक के दौरान देते हुए बताया कि कोविड मरीज जो गरीबी रेखा से नीचे है व आयुष्मान भारत योजना के तहत सुविधा प्राप्त नहीं कर रहे हैै, को राज्य सरकार द्वारा कोविड उपचार अधिकृत निजी अस्पतालों में इलाज के लिए प्रतिदिन 5 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी जोकि अधिकतम 35 हजार रुपए प्रति मरीज होगी। यह राशि मरीज के डिस्चार्ज होने के समय बिल से कम कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों (जो कोविड के इलाज के लिए राज्य सरकार द्वारा अधिकृत है) में राज्य के भर्ती उपचारित मरीजों के लिए प्रतिदिन प्रति मरीज 1 हजार रुपये व अधिकतम 7 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि निर्धारित की गई है। यह राशि मरीज के डिस्चार्ज होने के बाद अस्पतालों के बैंक खातों में भेजी जाएगी।
उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे ऐसे होम आइसोलेशन कोविड मरीजों को 5 हजार रुपए की एक मुश्त राशि चिकित्सा सहायता के रूप में दी जाएगी। यह राशि सीधे मरीजों के बैंक खातों में भेजी जाएगी। लेकिन कोविड मरीजों का परिवार पहचान पत्र होना चाहिए। इसके अलावा राज्य सरकार की तरफ से कोविड संबधित सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर 85588-93911 तथा 1075 भी जारी किया है।
इस मौके पर उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी तालमेल के साथ कोरोना संक्रमण को फैलने से किए गए सभी कार्य को समयबद्घ पूरा करते रहें। ऑक्सीजन की सप्लाई निर्बाध रूप से होती रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि पूंडरी इंडोर स्टेडियम में कोविड केयर सैंटर बनाने की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाएं ताकि जरूरत पडऩे पर उसका उपयोग किया जा सके। सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर रहकर कार्य करते रहें। इस अवसर पर एसडीएम संजय कुमार, आरटीए सत्यवान सिंह मान, एचसीएस अधिकारी डॉ. किरण, सतिदं्र सिंह, सीटीएम अमित कुमार, कार्यकारी अधिकारी बनारसी दास, बीरबल दलाल आदि मौजूद रहे।