गऊधन की टैगिंग की शुरुआत के साथ सडक़ों पर घूमने वाली गायों की संख्या घटेगी: सचिन शर्मा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

– पंजाब सरकार गऊधन सेवा के लिए पूरी तरह तत्पर 
चंडीगढ़, 20 दिसंबर:
पंजाब राज्य में गऊधन की टैगिंग की शुरुआत के साथ सडक़ों पर घूमने वाली गायों की संख्या घटेगी। यह प्रगटावा पंजाब गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री सचिन शर्मा ने किया।
उन्होंने कहा कि पशु पालन विभाग के सहयोग से राज्य की गौशालाओं में गऊधन की टैगिंग की शुरुआत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार की तरफ से गऊधन की भलाई के लिए किये जा रहे कार्य प्रशंसनीय हैं और गऊधन की संभाल पूरी तरह की जा रही है। उन्होंने कहा कि गऊधन को गौशालाओं तक पहुँचाने का लाभ यह है कि इससे राज्य में बेसहारा गायों को सही ढंग से रखा जा सकता है, जिससे राज्य के लोगों को राहत मिलेगी।
श्री शर्मा ने कहा कि टैगिंग करने के कार्य को शुरू करवाने में पशु पालन विभाग पंजाब अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री वी के जंजूआ और डायरैक्टर पशु पालन डाक्टर एच.एस. काहलों की तरफ से विशेष सहयोग किया गया।
सचिन शर्मा ने गऊधन के काम के साथ जुड़े लोगों से अपील की कि वह इस कार्य को पूरा करने के लिए पंजाब सरकार का सहयोग करें और गौशालाओं सम्बन्धी जारी किये गए दिशा-निर्देशों की पालना करना यकीनी बनाएं।