गांव को जोडऩे वाले कच्चे रास्तों को पक्का करवाने के प्रयास : अनूप धानक

minister Anoop Dhanak

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 14 अगस्त- हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री श्री अनूप धानक ने कहा कि हिसार के उकलाना में लगभग 2 करोड़  88 लाख रुपए की लागत से दो नई सडक़ों तथा 98 लाख रुपए की लागत से एक सब-यार्ड में शैड का निर्माण करवाया जाएगा।

राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि एक गांव से दूसरे गांव को जोडऩे वाले कच्चे रास्तों को पक्का करवाकर नई सडक़ें बनवाई जाएं ताकि आमजन व किसानों को आवागमन में असुविधा न हो। इसी कड़ी में गांव कुंभा से खरखड़ा तक 189.35 लाख रुपए की लागत से 5.09 किलोमीटर लंबे रोड का निर्माण करवाया जाएगा। इसी तरह, बधावड़-सरहेड़ा से सरहेड़ा-खरक पुनिया जाने वाले कच्चे रास्ते की जगह पक्की सडक़ बनवाई जाएगी। इस 2.7 किलोमीटर लंबी सडक़ के निर्माण पर 98.40 लाख रुपए की लागत आएगी।
अनूप धानक ने कहा कि राज्य सरकार ने 5 व 6 करम के कच्चे रास्तों और एक गांव को दूसरे गांव से जोडऩे वाले रास्तों को भी पक्का करवाने का निर्णय लिया है। इसके लिए उकलाना हलके में कई नई सडक़ें बनाने की घोषणा की जा चुकी है और मानक पूरे करने वाले रास्तों को जल्द पक्का करवाया जाएगा।
राज्यमंत्री ने बताया कि हलके के गांव पाबड़ा में फसल खरीद के लिए मार्केटिंग बोर्ड द्वारा बनाए गए सब-यार्ड में 98.42 लाख रुपए की लागत से 18 बेज व 24 मीटर ऊंचा शैड बनाया जाएगा। सरकार द्वारा इसकी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यहां पर शैड न होने के कारण किसानों को खुले आसमान के नीचे अपनी फसल रखनी पड़ती थी।

श्री अनूप धानक ने कहा कि हलके में करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य चल रहे हैं और इसके लिए पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। जनता से जो वादे किए गए थे उन सभी को एक-एक करके पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किसानों को 3 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण देने की घोषणा की गई है ताकि किसान आत्मनिर्भर बन सकें।