जयपुर विकास प्राधिकरण राजस्व वृद्घि हेतु समीक्षा बैठक

Gaurav goyal

जयपुर, 24 अगस्त। जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को जेडीए के मंथन सभागार में राजस्व वृद्घि करने के उद्देश्य से आयोजित समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि जेडीए की चारां आवासीय योजनाओं में विकास कार्य तीव्रगति से करवाए जा रहे हैं। उक्त योजनाओं में सडक, डिमार्केशन कार्य, होर्डिंग लगवाए जा रहे है।
जेडीसी ने बताया कि प्रत्येक योजना पर साट ऑफिस स्थापित कर कनिष्ठ अभियंता अपनी उपस्थिति देंगे, जिससे योजना स्थल पर आकर पूछताछ करने वाले आमजन को येजना से संबंधित विस्तृत जानकारी मौके पर ही दी जा सके।
जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि योजनाओं के सेकण्ड फेज लांच करने हेतु समस्त उपायुक्तों को अपने-अपने जोन में अतिशीघ्र आवासीय, व्यावसायिक, इकोलॉजिकल, एवं वेयर हाउसिंग योजनाएं तैयार करने के लिए कहा गया है।
जेडीसी ने संबंधित जोन उपायुक्त को पत्रचार कर जेडीए द्वारा भूमि अवाप्त कर एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया को दी गई भूमि के पेटे बकाया राशि लगभग 150 करोड रुपए की वसूली हेतु निर्देश दिए।
जेडीसी ने ऐसी भूमि जो कि जेडीए द्वारा आवंटित की जा चुकी है, के पेटे बकाया राषि आवंटियों से वसूली हेतु संबंधित उपायुक्तों को निर्देश दिए।
जेडीसी ने जेडीए की से€टर सडक़ों पर से€टर व्यावसायिक भूखण्डों को चिन्ह्ति कर ऑक्षन करने के लिए कहा।