जिला अंबाला में टांगरी नदी पर बनाया जा रहा है पुल-गृह मंत्री अनिल विज

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ, 29 जुलाई – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने बताया कि जिला अंबाला में बब्याल से चन्दपुरा जाने वाले रास्ते में टांगरी नदी पर बनाया जा रहा पुल लोगों के लिये बड़ी राहत लेकर आएगा। करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से बनाये जा रहे इस पुल के निर्माण का कार्य 80 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है और शेष कार्य को आगामी अक्तूबर तक पूरा कर लिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस पुल के बनने से जिला अंबाला के चन्दपुरा, बब्याल, रामपुर, सरसहेड़ी, महेशनगर के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों के लोगों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
श्री विज ने बताया कि लोगों को आवागमन के लिये टांगरी नदी के बीच से जाना पड़ता था लेकिन इस पुल के निर्माण कार्य के पूरा होने से सम्बन्धित क्षेत्र के लोगों को सीधा फायदा पंहुचेगा। यातायात की व्यवस्था सुचारू होने के साथ- साथ लोगों को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। इसी प्रकार, इस पुल के बनने से आवागमन सुगम होने के अलावा लोगों की धनराशि की भी बचत होगी और व्यवस्था भी अपेक्षाकृत अधिक बेहतर हो जायेगी।
उल्लेखनीय है कि इस पुल की लम्बाई निर्धारित व्यवस्था के तहत की गई है और इसकी चौड़ाई करीब 7 मीटर है। इस पुल पर हर प्रकार का ट्रैफिक आ-जा सकेगा। पुल के बनने से बब्याल से चन्दपुरा, सरसहेड़ी की ओर जाने वाले लोगों को महेशनगर से घूमकर नही आना पड़ेगा बल्कि वे पुल के माध्यम से सीधे आ-जा सकेंगे।