जिला कलक्टर ने डेंगू एवं मलेरिया के बचाव के लिए फॉगिंग एवं सर्वे करवाने के दिए निर्देश साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित फोटो संलग्न:

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.



डूंगरपुर, 13 अगस्त 2024

जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में मौसमी बीमारियों की सावधानी एवं विशेष कर डेंगू और मलेरिया के बचाव हेतु घर-घर सर्वे करवाने तथा फॉगिंग करवाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने यह निर्देश मंगलवार को डीओईटी सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए।

समीक्षा के दौरान मौसम को ध्यान में रखते हुए फॉगिंग करवाने, घर-घर सर्वे करवाने, लोगों को मौसमी बीमारियों बचाव के लिए जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डेंगू एवं मलेरिया भी प्रायः इसी मौसम में तेजी से फैलता है, इसी को ध्यान में रखते हुए मलेरिया एवं डेंगू के फैलाव को रोकने के लिए किए जाने वाले उपाय, बचाव के तरीके एवं उपचार के संबंध में व्यापक रूप से जन जागरूकता की जाएं। उन्होंने दवाइयां की उपलब्धता एवं आवश्यक चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले रोजगार मेले, बजट घोषणा में पशुपालन विभाग से संबंधित घोषणा के लिए भूमि चिन्हित करने, आकांक्षी ब्लॉक की प्रगति डाटा को समय पर अपलोड करने, संपर्क पोर्टल पर सतत मॉनिटरिंग करते हुए प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में विद्युत विभाग, पीएचईडी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता का विभाग सहित समस्त विभागों की प्रगति की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

हर घर तिरंगा

जिला कलक्टर ने श्हर घर तिरंगाश् अभियान को सफल बनाते हुए आयोजित हो रहे सभी कार्यक्रमों में सहभागिता निभाने, प्रतीक राजकीय कार्यालय पर एवं प्रत्येक घर पर तिरंगा लगाकर अभियान को सफल बनाने का आहवान किया।

स्वैच्छिक रक्तदान की अपील

जिला कलक्टर सिंह ने जिला रेड क्रॉस समिति के तत्वाधान में बुधवार 14 अगस्त को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की।

वृक्षारोपण महा अभियान के कार्यों को सराहा

जिला कलक्टर सिंह ने महा वृक्षारोपण अभियान में सभी विभागों के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने प्रत्येक विभाग के द्वारा आवंटित लक्ष्य, जियो टैगिंग के कार्य को गंभीरता से पूर्ण करने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए रोपित पौधों की पूरी सार-संभाल कर संरक्षण प्रदान करने की बात कही। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।