पशूओं को बेसहारा छोडऩे की जगह गौशालाओं में पहुँचाया जाये -सचिन शर्मा

Sachin Sharma, Chairman Gau Sewa Commission punjab govt

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

– गऊ सेवा कमीशन के चेयरमैन द्वारा पशु पालकों और डेयरी फार्मिंग का धंधा करने वालों से अपील
चंडीगढ़, 25 नवंबर:
पंजाब गऊ सेवा कमीशन के चेयरमैन श्री सचिन शर्मा ने राज्य में किसानों, पशु पालकों और डेयरी फार्मिंग धंधे से जुड़े लोगों से अपील की है कि दूध न देने वाले गऊधन को लावारिस छोडऩे की जगह गौशालाओं में पहुँचाया जाये।
चेयरमैन ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व अधीन पशु पालन विभाग के द्वारा गऊधन के लिए शेड बनाने के अलावा हरा चारा, भूसा, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने और गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने समेत गऊधन स्वास्थ्य कल्याण कैंप भी लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही सरकार की तरफ से राज्य में गऊधन की साहिवाल नस्ल को प्रफुल्लित किया जा रहा है।
श्री सचिन शर्मा ने गऊ सेवा कमीशन द्वारा डेयरी उद्योग को सूचित करते हुए अपील की है कि वह अपने पशूओं को दुधारू न रहने पर बेसहारा सडक़ों या गलियों में न छोड़ें। क्यूंकि यह बेसहारा पशु जहाँ ख़ुद सडक़ीय हादसों का शिकार बनते हैं, वहीं आम लोगों के लिए भी जान और माल के नुक्सान का कारण बनते हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि राज्य की सभी डेयरियों के मालिक अपने सम्बन्धित पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टरों की मदद से ऐसे पशूओं को गौशालाओं में भिजवाएं जो दूध देने से वंचित हो गए हों। उन्होंने कहा कि उनके इस सहयोग से जहाँ गऊधन का भला होगा वहीं पंजाब के लोगों को भी राहत मिलेगी।