फोरेंसिक विशेषज्ञ तैयार करने में मिलेगी मदद -मुख्य सचिव
जयपुर, 2 जुलाई। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने कहा कि फोरेंसिक विश्वास का सर्वोत्तम स्तर है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पुलिस विश्वविद्यालय जोधपुर और एनएफएसयू गांधीनगर की साझेदारी से इस क्षेत्र् में अच्छा काम किया जा सकता है।
श्री आर्य शुक्रवार को सचिवालय में सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय जोधपुर एवं नेशनल फारेंसिक सांइस यूनिवर्सिटी के मध्य बेहतर समन्वय के लिए आयोजित बैठक को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित कर रहे थे।
बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि एनएफएसयू एवं पुलिस विश्वविद्यालय जोधपुर के मध्य साझेदारी से फोरेंसिक साइंस के क्षेत्र् में राजस्थान को फोरेंसिक विशेषज्ञ तैयार करने में मदद मिलेगी और पुलिस जांच में और वैज्ञानिकता आएगी।
बैठक में गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अभय कुमार और संयुत सचिव श्री रामनिवास मेहता एवं सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति डॉ. आलोक त्र्पिाठी सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी भी मौजूद रहे।
—–

English






