प्रदेश में कोविड टीकाकरण के प्रति उत्साह बरकरार

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

प्रदेश में कोविड टीकाकरण के प्रति उत्साह बरकरार
जुलाई 24

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण के प्रति आमजन में उत्साह बरकरार है। टीकाकरण अभियान में आज शनिवार को 8 लाख 79 हजार 508 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 77 लाख 7 हजार 815 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। शनिवार को हुए टीकाकरण में आगल-मालवा जिले में 8 हजार 856, अलीराजपुर में 5 हजार 287, अनूपपुर में 11 हजार 426, अशोकनगर में 11 हजार 138, बालाघाट 18 हजार 858, बड़वानी में 14 हजार 426, बैतूल में 19 हजार 262, भिण्ड में 15 हजार 379, भोपाल में 34 हजार 968, बुरहानपुर में 10 हजार 976, छतरपुर में 18 हजार 464, छिन्दवाड़ा में 24 हजार 686, दमोह में 16 हजार 15, दतिया में 8 हजार 151, देवास में 2 हजार 231, धार 30 हजार 462, डिढोरी में 3 हजार 307, गुना में 15 हजार 863, ग्वालियर में 26 हजार 346, हरदा में 19 हजार 207, होशंगाबाद में 14 हजार 862, इंदौर में 56 हजार 785, जबलपुर में 30 हजार 912, झाबुआ में 14 हजार 502, कटनी में 13 हजार 968 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

खण्डवा जिले में 21 हजार 471, खरगौन में 21 हजार 967, मण्डला में 10 हजार 130, मंदसौर 16 हजार 414, मुरैना में 20 हजार 459, नरसिंहपुर में 17 हजार 406, नीमच में 15 हजार 310, पन्ना में 4 हजार 245, रायसेन में 12 हजार 349, राजगढ़ में 18 हजार 408, रतलाम में 26 हजार 739, रीवा में 22 हजार 214, सागर में 27 हजार 643, सतना में 20 हजार 583, सीहोर में 25 हजार 723, सिवनी में 18 हजार 291, शहडोल में 6 हजार 727, शाजापुर में 15 हजार 345, श्योपुर में 3 हजार 338, शिवपुरी में 20 हजार 447, सीधी में 13 हजार 327, सिंगरौली में 8 हजार 234, टीकमगढ़ में 15 हजार 374, उज्जैन में 27 हजार 113 उमरिया में 4 हजार 246 और विदिशा जिले में 16 हजार 679 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।