प्रधानमंत्री ने ‘पीएम आवास योजना’ की प्रथम किस्त की जारी, विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों से किया संवाद – मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा बांसवाड़ा से वीसी के माध्यम से जुड़े

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 15 जनवरी 2024
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम-जनमन के लाभार्थियों से संवाद किया।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा भी बांसवाड़ा की पंचायत समिति तलवाड़ा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर सांसद श्री कनकमल कटारा, गढ़ी विधायक श्री कैलाश मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि पीएम-जनमन का शुभारंभ 15 नवंबर 2023 को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर हुआ था। इसकी शुरूआत अंत्योदय के विजन की दिशा में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति, विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों को सशक्त बनाने एवं उनके सामाजिक-आर्थिक कल्याण के लिए की गई थी।