राज्य के सरकारी कामकाज में इस्तेमाल होने वाले इस पेपर की क्वालिटी पर ख़ास ध्यान दिया जा रहा है
चंडीगढ़, 24 दिसंबर 2025
हरियाणा के प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग की हाई पावर परचेज़ कमेटी द्वारा आज एक करोड़ 95 लाख रुपये के पेपर खरीद केस को अप्रूव किया गया। हरियाणा सरकार के सरकारी कामकाज में इस्तेमाल होने वाले इस कागज़ निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट लेने के लिए उम्मीदवारों ने संक्षिप्त प्रस्तुति दी जिसके बाद उपयुक्त कंपनी को अप्रूव कर दिया गया। हरियाणा सिविल सचिवालय में आयोजित हाई पावर परचेज़ कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक में आज पेपर खरीद केस को फाइनल किया गया।
बैठक की अध्यक्षता प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी राज्य मंत्री श्री राजेश नागर ने की। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा भी उपस्थित रहे और टेंडर प्रक्रिया पर मंत्री श्री नागर एवं विभागीय अधिकारियों के साथ उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किये गए प्रस्तावों पर विचार और चर्चा की। विस्तृत चर्चा और बातचीत के उपरांत एक करोड़ 95 लाख रुपये के पेपर खरीद केस को फाइनल कर लिया गया। राज्य के सरकारी कामकाज में इस्तेमाल होने वाले इस पेपर की क्वालिटी पर ख़ास ध्यान दिया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग के अधिकारियों सहित विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री विजय सिंह दहिया और नियंत्रक श्री विवेक पदम् सिंह भी उपस्थित रहे।

हिंदी



