फरीदाबाद मे शहर की सामाजिक संगठनों, समाजसेवी के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया:

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

फरीदाबाद, 9 मई,2021 जिसकी अध्यक्षता विकास कुमार सचिव रेडक्रॉस के द्वारा की गई। विकास कुमार ने लोगों को अवगत कराया कि कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की आवश्यकता ज्यादा है। यह बीमारी इतनी घातक है कि मरीज के फेफड़ों को क्षति पहुंचा रही है। जिसके कारण ऑक्सीजन के डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है। इसको देखते हुए हरियाणा सरकार के आदेशों की अनुपालना मे जिला प्रशासन फरीदाबाद के द्वारा जिला रेडक्रॉस सोसाइटी को नोडल एजेंसी की जिम्मेदारी दी गई है। सामाजिक दूरियों की वजह से अभी कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं को आमन्त्रित किया गया है, जिस भी जरूरतमंद को अपनी ऑक्सीजन भरवानी है, ऑक्सीजन एच आर वाई डॉट इन पर जाकर आवेदन कर सकता है| सह सचिव बिजेंद्र सौरोत ने बताया कि इसमें मरीज का जो डॉक्टर इलाज कर रहा है। उसकी पर्ची जिस में ऑक्सीजन की जरूरत का जिक्र हो आधार कार्ड पता सहित कुछ दस्तावेज अपलोड करने होंगे। उसके बाद जिला रेडक्रॉस सोसायटी के साथ जुड़कर समाज सेवी संस्थाओं, धार्मिक, राजनीतिक संगठन के साथ ऑक्सीजन घर पर ही मुहैया कराई जाएगी। प्लाज्मा कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल ने बताया कि ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए फरीदाबाद को विभिन्न ज़ोन में बांटा जाएगा। जिसके माध्यम से सक्रिय स्वयंसेवी संस्थाओं ऑक्सीजन पहुंचाने की जिम्मेदारी उनको प्रदान की जाएगी। एसडीएम अपराजिता के मार्गदर्शन में एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है। जिसमें सभी संस्थाओं को जोड़ा गया है। आज रविवार के दिन पोर्टल के माध्यम दे 31 लोगों का आवेदन आया था जिसमें से 10 लोगों को सिलेंडर मुहैया करा दिया गया है। 20 को पूरा करने का बंदोबस्त किया जा रहा है। हमें पूरा विश्वास है। कि जिला उपायुक्त यशपाल के नेतृत्व में यह कार्य को जल्द से जल्द आज अंजाम दिया जाएगा। जो लोग ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे हैं। प्रशासन उनके ऊपर सख्त कार्रवाई करके उन्हें दंडित किए भी अवश्य किया जाएगा। मौके पर ज़िले की विभिन्न समाज सेवी संस्था, धार्मिक संगठन, राजनीतिक संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।