फेसबुक लाइव: सेवा केंद्रों, बैंकों, फैक्ट्रियों के बाहर कोविड सैंपलिंग शुरु: अपनीत रियात

DC Hoshiapur

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

– जिले में रोजाना सैंपलिंग बढ़ा कर 1700 की
– 10 माइक्रो व 2 मैक्रो कंटेनमेंट जोन, 6 मोबाइल टैस्टिंग यूनिट भी ले रहे हैं कोविड के सैंपल
– कफ्र्यू वाले क्षेत्रों की सीमा के अंदर रात 9:30 बजे के बाद किसी भी एकत्रीकरण की आज्ञा नहीं, लोगों की सुविधा के लिए सेवा केंद्रों में दस्तावेजों की होम डिलीवरी की शुरुआत
होशियारपुर, 09 सितंबर:
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि जिले के अंदर बढ़ रहे कोविड केसों के मामलों को लेकर जिला प्रशासन ने कोरोना के रोजाना लिए जा रहे सैंपलों की गिनती बढ़ा कर 1700 कर दी है व अब यह सैंपल सेवा केंद्रों, बैंकों व फैक्ट्रियों आदि के बाहर भी लिए जा रहे हैं ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके।
आज यहां अपने साप्ताहिक फेसबुक लाइव के दौरान बातचीत करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले में 6 मोबाइल वैनों के माध्यम से अलग-अलग स्थानों पर कोविड सैंपलिंग की जा रही है व मौजूदा समय में जिले के अंदर 10 माइक्रो व 2 मैक्रो कंटेनमेंट जोन हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे स्वंय सरकारी अस्पतालों या स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से फील्ड में लिए जा रहे सैंपलों के लिए आगे आएं ताकि जल्द से जल्द कोरोना के बढ़ रहे प्रभाव को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 70542 सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 66417 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि 2338 पाजीटिव मरीजों में से 717 एक्टिव केस हैं व अब तक 1551 मरीज तंदुरुस्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोरोना से 70 मौतें हो चुकी हैं।
लोगों को अपील करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सार्वजनिक हितों के मद्देनजर सभी के लिए स्वास्थ्य सलाहों विशेषकर मास्क पहनने व एक दूसरे से बनती दूरी बरकरार रखना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने सेवा केंद्रों में नागरिक सेवाओं के लिए बढ़ रही भीड़ के मद्देनजर दस्तावेजों की होम डिलीवरी भी शुरु कर दी है, जिसके अंतर्गथ प्रार्थी जरुरी फीस देकर अपना दस्तावेज घर बैठे ही प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के मद्देनजर सेवा केंद्रों का समय तब्दील कर दिया गया है।
रात के समय विवाह समागम करने संबंधी एक सवाल के जवाब में डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि रात के कफ्र्यू की सीमा वाले क्षेत्रों में रात को 9:30 बजे के बाद किसी भी तरह के एकत्रीकरण की आज्ञा नहीं है। उन्होंने बताया कि कफ्र्यू की सीमा से बाहर वाले क्षेत्रों में 30 व्यक्तियों का एकत्रीकरण व स्वास्थ्य सलाह के पालन के अनुसार कार्यक्रम किया जा सकता है।