चंडीगढ़, 24 जुलाई- हरियाणा के विद्युत तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह ने कहा कि बरसात के मौसम में नहरों व फ्लडी चैनलों में क्षमता से अधिक पानी आने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में अधिकारी इन चैनलों का लगातार निरीक्षण करते रहें और और इस बात का ध्यान रखें कि अगर कहीं पर कोई तटबंध कमजोर दिखाई देता है, तो उसे तुरंत दुरूस्त किया जाए ताकि अत्यधिक मात्रा में पानी आने पर भी स्थिति नियंत्रित रहे।
विद्युत मंत्री श्री रणजीत सिंह आज फ्लडी चैनलों व नहरों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। इस दौरान, उन्होंने मल्लेवाला नहर, साहूवाला-कर्मगढ़ रोड पर स्थित पुल, खुईयां भागसर रोड पर पुल, रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल, ओटू हैड व चामल हैड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं।
श्री रणजीत सिंह ने अपने दौरे के दौरान निर्माणाधीन घग्घर-बणी-सहदेवा-मम्मडख़ेड़ा लिंक चैनल हैड का भी जायजा लिया और अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने व निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली। इसके बाद, विद्युत मंत्री ने ओटू हैड का निरीक्षण किया। इसकी क्षमता व नहरों में पानी सप्लाई की स्थिति, हैड से निकलने वाली नहरों व जल संचय क्षमता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली।
विद्युत मंत्री ने किसानों से रू-ब-रू होते हुए कहा कि सरकार का प्रयास है कि पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बुआई से लेकर फसल आने तक किसान की हर समस्या का समाधान किया जाता है। लॉकडाउन के दौरान योजनाबद्ध तरीके से फसल खरीद का कार्य किया गया और किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी। फसल का भुगतान भी समय पर किया गया। इसके अलावा, बुआई के समय बिजली का समय भी बढ़ाया गया।
श्री रणजीत सिंह ने किसानों से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार का प्रयास है कि नहरी पानी टेल तक पहुंचे और हर किसान को उसके हक का पानी मिले। किसानों को उनकी फसलों के अच्छे दाम मिलें और उनकी आय दोगुनी करने का लक्ष्य पूरा हो। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसान हित में अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।

हिंदी






