ब्यावर की बूजारेल से दूधालेश्वर सड़क के डामरीकरण के लिए 15 करोड़ रूपये का बजट प्रावधान — सार्वजनिक निर्माण मंत्री

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 25 जुलाई 2024 

सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि विधानसभा क्षेत्र ब्यावर की बूजारेल से दूधालेश्वर सड़क के डामरीकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष बजट में 15 करोड़ रूपये की घोषणा की गई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सड़क निर्माण में अतिरिक्त बजट की आवश्यकता होने पर उपलब्ध कराने पर विचार किया जाएगा।

सार्वजनिक निर्माण मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रही थीं। उन्होंने कहा कि इस सड़क के आंशिक भाग का अपग्रेडशन वर्ष 2020-22 के मध्य करवाया गया है और कुछ भाग डीएलपी अवधि में है। उन्होंने कहा कि फिर भी यदि इस सड़क के उन्नयन हेतु अतिरिक्त राशि की आवश्यकता होगी तो पारस्परिक प्राथमिकता के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।

इससे पहले विधायक श्री शंकर सिंह रावत के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र ब्यावर में जस्साखेड़ा से दुधालेश्वर महादेव सड़क की कुल लम्बाई 30 किमी. है। उन्होंने इस सड़क के लिए किये गये कार्यों का विवरण सदन के पटल पर रखा।

उन्होंने बताया कि बुजारेल से दूधालेश्वर गांव तक का प्रथम व अन्तिम बार वर्ष 1980 से पूर्व डामरीकरण सड़क निर्माण का कार्य किया गया। वर्तमान मे यह सड़क क्षतिग्रस्त अवस्था/नॉनपेचेबल सड़क है। राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के बिन्दु संख्या 14.39 के द्वारा 15 करोड़ की घोषणा की गई है। सड़क का यह भाग (चेनेज 0/0 से 10/0 तक) रावली टाडगढ वन्य जीव अभ्यारण में स्थित है। वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होने के पश्चात नवीनीकरण का कार्य किया जा सकेगा।