भाजपा की संगठनात्मक बैठक : प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रभारी और जिला अध्यक्षो से प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ और प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने ली फीडबैक

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

गरीब कल्याण के लिए काम कर रही भाजपा सरकार :- मनोहर लाल

वर्षभर समारोह पूर्वक मनाएं जाएंगे  आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम :- ओमप्रकाश धनखड़

राजनीतिक रूप से और परिपक्व हो भाजपा कार्यकर्ता :- विनोद तावड़े

चण्डीगढ़ :20 अगस्त 2021 –

शुक्रवार को पंचकूला स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्षों व जिला प्रभारियों की बैठक हई। बैठक में प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश संगठन  मंत्री रविन्द्र राजू मौजूद रहे और  मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े। जिला अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी बैठक में जून से अगस्त महीने तक संगठन द्वारा किए कार्यो पर रिपोर्ट व अक्टूबर में भाजपा सरकार के सात वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने और आजादी के अमृत महोत्सव पर कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा हुई। बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने प्रदेश में हुई तिरंगा यात्राओं के सफल आयोजन पर जिला अध्यक्षों को बधाई दी और शॉल भेंट करते हुए सम्मानित किया ।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जल्द ही ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि प्रदेश में एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले लोगों को तमाम जरूरी सुविधाएं अधिकारी उनके घर जाकर मुहैया करवाएंगे। इसके लिए डॉटा तैयार किया जा रहा है।सरकार गरीब कल्याण के लिए अनेकों योजनाओं के साथ काम कर रही है। शिक्षा में सुधार के लिए मॉडल स्कूल हमने बनाएं, योगशालाओं और खेल नर्सरियों की स्थापना की, गरीबों के लिए अन्नपूर्णा और आयुष्मान जैसी योजनाएं है जिनका सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के विकास का श्रेय भाजपा कार्यकर्ताओं को जाता है जिन्होंने निस्वार्थ भाव से जनसेवा का रास्ता चुना है ।

प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि बैठक में प्रदेश के पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और जिला महामंत्री से जून महीने से अगस्त माह के अन्नपूर्णा दिवस तक के कार्यक्रमों की रिपोर्ट ली गई है। बैठक में वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जन आशीर्वाद यात्रा और प्रदेश भर में हुई तिरंगा यात्राओं  और अन्नपूर्णा दिवस के कार्यक्रमों समेत संगठन द्वारा किए गए अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। धनखड़ ने कहा कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों का आयोजन वर्षभर भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता प्रदेश की जनता के साथ मिलकर करेगा । देश की आजादी के लिए जिन महान विभूतियों ने अपना सर्वस्व बलिदान किया उनको याद करते हुए आज की युवा पीढ़ी को उनके बारे में बताने का काम करेंगे साथ ही कांग्रेस के उस षड्यंत्र को भी जनता के सामने रखेगे जिसके तहत बहुत से शहीदों को इन्होंने गुमनाम कर दिया ।

बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नेतृत्व में भाजपा की हरियाणा सरकार के अगले 27 अक्टूबर को सात वर्ष पूरे हो रहे है जिसपर मुख्यमंत्री जी का मार्गदर्शन मिला है। भाजपा सरकार द्वारा जनता के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ संगठन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा जनता तक कैसे पहुंचे इस पर चर्चा गई। हर वो अंतिम व्यक्ति जो अपनी बात नहीं कह सकता उस आखिरी व्यक्ति तक भी योजनाओं का लाभ पहुँचे। उन्होंने के कहा कि सरकार के सात साला कार्यक्रम के लिए आने वाले समय में बैठक कर अंतिम रूप दिया जाऐगा। धनखड़ ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता देश व समाज हित में दिन – रात अथक प्रयास कर रहे है जिसके लिए मै उन्हें साधुवाद देता हूँ। प्रदेश भर में तिरंगा यात्राओं के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गांव – गांव जाकर शहीदों के सम्मान का विषय हो या पंक्ति में अंतिम नंबर पर खड़े गरीब व्यक्ति के अन्न की व्यवस्था की बात हो हर जगह भाजपा का कार्यकर्ता खरा उतरा है।

हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता होने के नाते समाज के प्रति हम सब अपनी जम्मेदारी को भली प्रकार से समझते है । उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक कद को और मजबूत करते हुए परिपक्व होना है । केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को हर जरूरतमंद तक पहुंचने का काम हमारा है ।  उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पहले अंग्रेजों के समय से सत्यापन कानून चला आ रहा था लेकिन आज स्वयं सत्यापन को मान्यता है कोई भी व्यक्ति अपने दस्तावेजों को स्वयं सत्यापित करके योजनाओं का लाभ ले सकता है । मोदी सरकार ने आम जनता के लिए सुविधाओं को सुलभ कर दिया है । जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए ही केंद्र व प्रदेश सरकार अनेक कल्याणकारी योजनाएं  चलाएं हुए है । प्रदेश प्रभारी तावड़े ने पदाधिकारियों से अपने अपने क्षेत्र को समस्याओं का समाधान करते हुए सीधे जनता से जुड़ने का आह्वान किया ।

संगठन महामंत्री रविन्द्र राजू ने जिला अध्यक्षों व प्रभारियों से संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करते हुए बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को सरकार और संगठन के माध्यम से जनसेवा के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए ।

बैठक में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली, डॉ पवन सैनी, एडवोकेट वेदपाल, सांसद सुनीता दुग्गल, हरको के चेयरमैन अरविंद यादव, पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार कविता जैन, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ संजय शर्मा, जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, राजेश बतौरा, राजेश सपरा समेत सभी पदाधिकारी मौजूद थे ।