भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी बैठक 24 जून 2021 : – 7  स्थानों पर एक्च्युअल और वर्चुअल माध्यम से जुड़े कार्यकर्ता

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़ २४ जून २०२१

 

  •       दिल्ली समेत चंडीगढ़, रोहतक, हिसार, जींद, रेवाड़ी और गुरुग्राम में मौजूद हुए कार्यकर्ता

 

  • नई दिल्ली के मंच से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने किया मार्गदर्शन

 

  • महामंत्री मोहनलाल बड़ौली ने रखा शोक प्रस्ताव, दिवंगतों को दी श्रद्धाजंलि

 

  • जिलों के जिला अध्यक्षों ने कोरोना महामारी के दौरान चलाए गए सेवा कार्यों का दिया ब्यौरा

 

  • केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत, केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा भी कार्यकर्ताओं से हुए रु ब रु

 

हरियाणा की धरती इतिहास और संस्कृति की धरा : जे पी नड्डा

हरियाणा की चर्चा के बिना देश का इतिहास नहीं हो सकता पूर्ण  : नड्डा

 

 

भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हरियाणा भाजपा की नई कार्यकारिणी बनने के बाद पहली बैठक में सभी को शुभकामनाएं देते हुए हरि के प्रदेश हरियाणा को प्रणाम किया l उन्होंने कहा कि हरियाणा की धरती इतिहास और संस्कृति की धरा है l देश का इतिहास हरियाणा के जिक्र के बिना पूरा नहीं हो सकता l हरियाणा के रणबांकुरों के बारे में चर्चा किए बिना इतिहास पूर्ण नहीं हो सकता जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है l कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए नड्डा ने कहा कि हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के जन कल्याणकारी काम मील का पत्थर साबित हो रहे है l अन्य राज्यों की सरकारों के लिए हरियाणा की योजनाएं और नीतियाँ प्रेरणादायक सिद्ध हो रही है l जिसके लिए भाजपा के कार्यकर्ता और प्रदेश सरकार बधाई के पात्र है l

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि एक समय था  जब हरियाणा की पहचान यहाँ की सरकारों के भ्रष्टाचार के कारण होती थी l लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद आज हरियाणा की पहचान विकास और प्रगति के अग्रणी प्रदेशों के रूप में होती है l  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और संगठन जनता की सेवा के लिए कितने अधिक समर्पित है यह कोरोना काल में आपके राहत कार्यों को देखकर साफ पता लगता है l कोरोना को हराने के लिए सरकार और संगठन के कार्यकर्ताओं ने मिलकर अन्तोदय के मूल मंत्र पर काम किया l राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कोविड की पहली और दूसरी लहर के दौरान केंद्र और राज्य सरकार के किए कामों को आम जनता तक पहुँचाने के लिए कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया और भविष्य में भी जनसेवा के माध्यम से पार्टी को और अधिक मजबूत करने को कहा l

 

–      हरियाणा सरकार प्रदेश के तीन करोड़ लोगों की अपेक्षाओं पर कर रही काम : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कार्यकर्ताओं को कबीर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की हमारी सरकार के अब तक 80 महीने के समय में कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा l गरीब के कल्याण के लिए सरकार हर समय प्रयासरत रहती है l समाज के सभी वर्गों की अपेक्षाएं सरकार से होती है जिनको पूरा करने के लिए हम काम कर रहे है l  उन्होंने कहा कि हरियाणा के इतिहास में आज तक रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण को लेकर जो इन पिछले सात सैलून में हुआ है पहले कभी नहीं हुआ l एक एक व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार हो उसके लिए हम नीतियाँ बना रहे है l हम योजना बना रहे है कि कोई परिवार कोई व्यक्ति जो जरूरतमंद है वो सरकार की योजनाओं से न छुट्टे,  परिवार पहचान पत्र के माध्यम से हर जरूरतमंद को योजना के लाभ देने की तरफ हम अग्रसर है l हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने अन्तोदय के मूल मन्त्र पर काम करते हुए प्रदेश की तीन करोड़ जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतर रही है l

 

–       भाजपा एक परिवार, एकात्म मानववाद और राष्ट्रवाद का विचार कार्यकर्ताओं की प्रेरणा :  ओमप्रकाश धनखड़

 

–       एकात्म मानववाद और अन्तोदय की प्रेरणा से जनसेवा करता है भाजपा कार्यकर्त्ता  : धनखड़

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की पहचान दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी के रूप में है । इस सबसे बड़े दल के रूप में हमारी विकास यात्रा हमारे संघर्ष की साक्षी है । 1951 में जनसंघ की स्थापना से प्रारम्भ यह यात्रा एक विचार के साथ शुरू हुई । जिस विचार बीज में ऊर्जा और प्रोग्रामिंग दोनों थी । जिसका प्रतिफल आज आप सबके सामने है । उन्होंने कहा कि इस विचार बीज में राष्ट्रवाद की प्रोग्रामिंग थी, कर्तव्य के प्रति समर्पण की प्रोग्रामिंग थी । जिसके प्रभाव को हम सब कार्यकर्ता संगठन में श्याम प्रसाद मुखर्जी के बलिदान के रूप में महसूस कर सकते है ।  उन्होंने कहा कि 1966 में जब हमारा हरियाणा अलग प्रदेश बना तब से ही हम जनसंघ के रुप मे कभी सहभागी के नाते और कभी मजबूत विपक्ष के नाते अपनी भूमिका निभाते रहे । अपने संघर्ष और विचार के बल पर जनता में अपने प्रभाव को बढ़ाने के मंत्र को हमने निरन्तर जारी रखा । उन्होंने कहा कि हरियाणा के कार्यकर्ताओं के आदर्श डॉ मंगल सैन ने कहा था कि भाजपा कार्यकर्ता सम्पूर्ण राजनीति करें । जिसको आज हमने सच करके दिखाया और सात साल से हरियाणा में मजबूत सरकार के रूप में जनता की सेवा कर रहे है ।

 

संत कबीर की जयंती पर उनको अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए धनखड़ ने कहा कि संत कबीर, संत रविदास और महाऋषि वाल्मीकि सरीखे महात्माओं के प्रताप से पूरी दुनिया मे हमारी संस्कृति का अलग ही स्थान है । महापुरुष और इनकी शिक्षाएँ  हमारी असल पूँजी है । उन्होंने कहा कि यह भाजपा में ही संभव हो सकता है कि एक गरीब साधारण परिवार का कार्यकर्ता भी पार्टी के सर्वोच्य पद पर पहुंच सकता है । भाजपा साधारण से साधारण परिवारों से आए कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़वाकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक के पदों पर पहुंचाने में सक्षम है ।  भारतीय जनता पार्टी एक पार्टी ही नही बल्कि एक विचार, संस्कार, व्यवहार और परिवार है । उन्होंने कहा कि भाजपा का विचार राष्ट्रवाद और एकात्म मानववाद के आदर्शों को आत्मसात किए हुए है । हमारा संस्कार है कि देश पहले पार्टी बाद में ।

 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी एक परिवार, वर्ग या जाति की पार्टी नहीं है । भाजपा प्रत्येक उस कार्यकर्ता की पार्टी है जो इसके लिए काम कर रहा है।  उन्होंने कहा कि भाजपा के रास्ते प्रत्येक व्यक्ति के लिए खुले है । भारतीय जनता पार्टी के परिवार से जुड़कर राष्ट्र सेवा के इस यज्ञ में अपनी आहुति दे ।

 

सेवा ही संगठन का भाव भाजपा कार्यकर्ता का मूल मंत्र : विनोद तावड़े

 

प्रभारी विनोद तावड़े ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा ही संगठन भाव से जो राहत कार्य किए उसकी सराहना पूरा समाज कर रहा है । उन्होंने कहा कि देश मे कोरोना के संकट ने प्रत्येक व्यक्ति को प्रभावित किया । ऐसे संकट के समय मे पूरे देश के सभी दलों को एक साथ जनता की सेवा करने के लिए खड़ा होना चाहिए था । परंतु ऐसे समय मे कुछ विपक्षी दलों के लोग मोदी सरकार को क्रिटिसाइज करने में लगे थे ।

 

बॉक्स

–       कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रदेश में अलग अलग स्थान से वर्चुअल जुड़े दिग्गज :

–       दिल्ली समेत 7 स्थानों से जुड़े भाजपा नेता, चंडीगढ़, रोहतक, हिसार, जींद, रेवाड़ी और गुरुग्राम में बने मंच

भारतीय जनता पार्टी ने एक अलग प्रयोग करते हुए दिल्ली समेत 7 अलग अलग स्थानों पर एक्च्युअल और वर्चुअल दोनों माध्यमों से कोविड की गाइडलाइन को देखते हुए प्रदेश कार्यकारिणी बैठक का सफल आयोजन किया । बैठक का मुख्य केंद्र चंडीगढ़ में रहा और अन्य सभी स्थानों पर भाजपा कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र जुड़े ।

इन स्थानों पर रहे दिग्गज –

*नई दिल्ली केंद्रीय कार्यालय भाजपा :-राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, हरियाणा की प्रदेश सह प्रभारी अन्नपूर्णा देवी, केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया, पूर्व प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी

*चंडीगढ़ में मौजूद दिग्गज :- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, मुख्यमंत्री मनोहरलाल, प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश संगठन महामंत्री रविन्द्र राजू, गृहमंत्री अनिल विज, कृषि मंत्री जे पी दलाल, शिक्षा मंत्री कंवरपाल, खेल एवं युवा मंत्री संदीप सिंह, सांसद नायब सैनी, सांसद सुनीता दुग्गल।

*हिसार में मौजूद नेता – विधायक कमल गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ संजय शर्मा

*रेवाड़ी में मौजूद नेता –  प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव, सहकारिता मंत्री बनवारी लाल, राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव, विधायक महिपाल ढांडा l

*गुरुग्राम में मौजूद नेता – केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत,परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष जी एल शर्मा, सांसद संजय भाटिया l

 

*रोहतक में मौजूद नेता – प्रदेश महामंत्री एवं विधायक मोहन लाल बडौली, पूर्व मंत्री कविता जैन l

*जींद में मौजूद नेता  –  महिला बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा, प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर विक्रम और प्रदेश महामंत्री पवन सैनी l