भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने अपनी लिखी पुस्तक मैं एक कोरोना सर्वाइवर हूं भाजपा राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष को भेंट की

BJP in-charge Avinash Rai Khanna
BJP in-charge Avinash Rai Khanna

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

शिमला,26जून ,2021-
भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने अपनी लिखी पुस्तक मैं एक कोरोना सर्वाइवर हूं भाजपा राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष को भेंट की, उनके साथ भाजपा प्रदेश प्रभारी संजय टंडन भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि जिस प्रकार से पूरे विश्व में कोरोना वायरस के खिलाफ एक जंग लड़ी है वह अपने आप में एक ऐतिहासिक घटनाक्रम है उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से उन्होंने स्वयं हिमाचल ,पंजाब और हरियाणा प्रांत में कोविड-19 संकटकाल में जनसेवा की और लोगों की मदद की उसका एक लेखा-जोखा इस पुस्तक में प्रस्तुत किया गया है।
उन्होंने कहा की कोविड-19 संकटकाल में भाजपा ने सेवा ही संगठन के माध्यम से जनता की सेवा की है और इस संकट की घड़ी में अनेकों प्रकल्पा से जनमानस को राहत पहुंचाई है। भाजपा एकमात्र राजनीतिक दल है जिसने राजनीति से हटकर जनसेवा का एक बड़ा उदाहरण पूरे विश्व में पेश किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार से भारत को आत्मनिर्भर बनाया और भारत में वैक्सीन निर्माण कर पूरे विश्व को वैक्सीन पहुंचाने का कार्य किया है वह सराहनीय है।