महत्वाकांक्षी मिशन ऑक्सीजन अभियान के तहत 449 होम आइसोलेट मरीजों को दी गई ऑक्सीजन की आपूर्ति:प्रियंका सोनी

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हिसार 13 मई,2021
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि हरियाणा सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान मिशन ऑक्सीजन के तहत रैडक्रॉस तथा अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर होम आइसोलेट मरीजों को लगातार ऑक्सीजन आपूर्ति सेवा दी जा रही है। अभी तक 449 जरूरतमंदों को ऑक्सीजन की होम डिलीवरी दी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिला रेडक्रॉस सोसायटी व अन्य संस्थाएं सिलेंडर इक्_ïा कर इन्हें भरवाने तथा नगर-निगम की गाडिय़ों के माध्यम से होम आइसोलेट मरीजों को ऑक्सीजन आपूर्ति करने का कार्य सराहनीय ढंग से कर रही हैं। कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट व अन्य गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों के लिए ऑक्सीजन की सुविधा प्राप्त करने हेतु ऑक्सीजनएचआरवार्ईडॉटइन (श34द्दद्गठ्ठद्धह्म्4.द्बठ्ठ) पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। आवेदक के लिए आधार नंबर और मरीज के ऑक्सीजन लेवल के लिए ऑक्सीमीटर के साथ फोटो अपलोड करते हुए सभी जानकारियां देना जरूरी है। उपायुक्त ने आमजन से आह्वïान किया है कि केवल ऑक्सीजन जरूरतमंदों के लिए ही आवेदन किया जाए। बहुत से ऐसे आवेदन भी आ रहे हैं, जिनमें ऑक्सीजन की आवश्यक्ता नहीं होती।