महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत केसों में आई कमी–लोगों की सुरक्षा के लिए आगामी 24 मई तक निर्धारित समय तक बढ़ाने का लिया फैसला:अनिल विज

anil vij
anil vij

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

अम्बाला, 16 मई,2021
गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा को 24 मई निर्धारित समय तक बढ़ाने का काम किया गया है। यह लोगों के जीवन को सुरक्षित रखने के तहत किया गया है। उन्होंने कहा कि महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत कोरोना के नये केसों में गिरावट आई है। इसी मकसद से दोबारा इसे 24 मई तक बढ़ाने का काम काम किया गया है। उन्होंने कहा कि निसंदेह इससे कोरोना संक्रमण की चेन काफी हद तक टुटेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे पहले की तरह नियमों की पालना करते हुए सहयोग दें ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।
गृहमंत्री अनिल विज ने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार इस महामारी से बचाव के लिए समय-समय पर लोगों के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए निर्णय ले रही है। चिकित्सा की दृष्टि से सभी व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग व हिदायतों की पालना से निसंदेह कोरोना को देश व प्रदेश से भगाने का काम किया जायेगा। गृहमंत्री ने यह भी कहा कि वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। लोग निर्धारित मापदंडों के तहत स्वयं वैक्सीन लगवाएं तथा दूसरों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित एवं प्रभावी है, अफवाहों से बचें। उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सीन लगवाकर काफी हद तक कोरोना संक्रमण के प्रभाव से बचा जा सकता है और इसको लगवाने के बाद भी हमें पहले की तरह पूरी सावधानी बरतनी है।