मानसून में आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग समन्वय स्थापित करेंः DC Una

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

मानसून तैयारियों के संबंध में उपायुक्त ऊना ने की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता
ऊना 15 जून,2021- उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जिला के सभी उप-मण्डलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह मानसून सीजन के दृष्टिगत सभी विभागों में उचित समन्वय स्थापित करें ताकि किसी भी आपात स्थिति में नुकसान को कम किया जा सके। उपायुक्त आज डीआरडीए हॉल में दक्षिण-पश्चिम मानसून की तैयारियों के संबंध में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि सभी संबंधित विभाग आगामी मानसून सीजन के दृष्टिगत सभी तैयारियां जल्द से जल्द पूर्ण करें और साथ-साथ कोविड-19 प्रोटोकोल की अनुपालना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वह उपमण्डल स्तर पर मानसून सीजन में आवश्यक कदम उठाएं और सुनिश्चित करें कि आवश्यकता के समय प्रभवित क्षेत्र में राहत पहुंचाने में देरी न हो।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, नगर परिषद ऊना, मैहतपुर-बसदेहड़ा, संतोषगढ़ तथा पंचायती राज संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में बरसात की तैयारियों के लिए गतिविधियों को शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल स्रोतों तथा जल भण्डारण टैंकों की सफाई सुनिश्चित करें। बैठक में सभी जल स्रोतों की क्लोरिनेशन करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने माह में कम से कम दो बार पेयजल नमूनों की जांच करने को कहा।
डीसी ने पेयजल के योग्य न रहे जल स्रोतों के समीप ‘न पीने योग्य पानी’ के बोर्ड स्थापित करने के आदेश भी जारी किए। बैठक में नगर परिषद, ऊना को निर्देश दिए गए कि वर्षा जल के समुचित निकासी के लिए नालियों तथा नालों की साफ-सफाई करवाना भी सुनिश्चित किया जाए। राघव शर्मा ने मौसम विभाग द्वारा समय-समय पर जारी चेतावनियों एवं परामर्श का उचित प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए।
उपायुक्त राघव शर्मा ने राजस्व, लोक निर्माण, जल शक्ति विभाग तथा बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात के दौरान भूस्खलन से प्रभावित होने की आशंका वाली सड़कों, पेयजल योजनाएं व विद्युत लाइनों को चिन्हित करे। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात में आंधी, तूफान से होने वाले नुकसान के लिए फौरी राहत समय पर देना सुनिश्चित करें।
जिलाधीश ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जनित रोगों के उपचार के लिए आवश्यक दवाईयों का भण्डारण समुचित मात्रा में रखें। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सर्पदंश के उपयोग में लाई जाने वाली दवाईयों का प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों से निपटने के लिए भी पूरी तैयारी रखें और इस संबंध में लोगों को जागरूक बनाएं।
राघव शर्मा ने कहा कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग आवश्यक खाद्य वस्तुओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धतता सुनिश्चित करे। वन विभाग के अधिकारियों को उन्होंने गिरने की आशंका वाले पेड़ों को चिन्हिंत करने के निर्देश दिए, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। उपायुक्त ने जिला के सभी उपमण्डलों में आपदा के समय प्रभावित व्यक्तियों को आश्रय प्रदान के लिए समय पर उचित स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा, एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल, एसडीएम हरोली गौरव चैधरी, एसडीएम अंब मनेश यादव, एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा, सीएमओ डॉ. रमन शर्मा, पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर, समादेशक गृह रक्षा राजेश कुमार, आईआरबी बनगढ़ डीएसपी अनिल धौलटा, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता नरेश धीमान, लेफ्टिनेंट कर्नल भरत सिंह व स्थानीय शहरी निकायों के कार्यकारी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।