मिथिलांचल विकास सभा द्वारा वेक्सीनेशन कैंप आयोजित, 271 ने लगावाया टीका

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 2 जुलाई: मिथिलांचल विकास सभा के सौजन्य से हल्लोमाजरा सरकारी स्कूल में कोविड 19 टीकाकरण के लिए वेक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया, जिसमें करीबन 271 लोगों ने टीकाकरण करवाया, जिनमें 171 महिलाएं व अन्य पुरुष शामिल रहे, इसके अलावा 2 अपाहिजों जिनको की घर जाकर डाक्टरों की टीम ने टीकाकरण किया। टीकाकरण कैंप में जीएमसीएच सैक्टर-16 के डाक्टरों की टीम ने लोगों के वेक्सीनेशन की।
इस संबंधी जानकारी देते हुए मिथिलांचन विकास सभा के सचिव मदन मंडल ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व पार्षद व जोशी फाऊंडेशन के अध्यक्ष सौरभ जोशी व मजदूर सेना के अध्यक्ष मेघराज वर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहे, जिन्होंने सभी टीकाकरण करने वालों की हौंसला अफजाही की। इस अवसर पर अन्यों के अलावा मिथिलांचल विकास सभा के अध्यक्ष विनोद झा, महासचिव दिनेश मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज माधव, संगठन मंत्री गणेश झा, प्रेस सचिव चन्द्र मोहन झा, प्रमोद झा, उपाध्यक्ष मनोज ठाकुर, गणेश झा, बैद्यनाथ मिश्र, कृषानंद ठाकुर और अभय झा और अन्य लोग शमिल हुए।