मुख्यमंत्री ने सतना-इटारसी, सतना-मानिकपुर तथा कटनी बीना मेमू रेलों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

मुख्यमंत्री ने सतना-इटारसी, सतना-मानिकपुर तथा कटनी बीना मेमू रेलों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
अगस्त 13

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में आमजन की सुविधा के लिए तीन नई मेमू (मेन लाईन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन आज प्रारंभ की जा रही हैं। ये ट्रेन्स जी.पी.एस., डिजिटल डिस्पले, सी.सी.टी.वी., बॉयो टॉयलेट आदि सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगी। इनके माध्यम से आमजन तेज गति से सुविधापूर्ण यात्रा कर सकेंगे। खासतौर से रोज आने-जाने वालों के लिए ये अत्यंत उपयोगी होंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में रेल, सड़क एवं फोन कनेक्टिविटी निरंतर बढ़ रही है। भारत में 67 हजार किलोमीटर से अधिक रेल नेटवर्क तथा 13 हजार से अधिक यात्री ट्रेन एवं 8 हजार मालगाड़ियाँ हैं। मध्यप्रदेश में लगभग 700 से अधिक रेलवे स्टेशन और 4 हजार 800 किलोमीटर का रेल नेटवर्क है। प्रदेश में रेल सुविधाओं का निरंतर विकास हो रहा है। ललितपुर-सिंगरौली रेल लाईन भी क्षेत्र के विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगी।