मुख्यमंत्री मनोहरलाल की अंत्योदय योजनाओं से रोजाना जुड़ रहे हजारों परिवार

Dr. Satish Khola
मुख्यमंत्री मनोहरलाल की अंत्योदय योजनाओं से रोजाना जुड़ रहे हजारों परिवार
31917 नए बीपीएल राशन कार्ड धारकों को इसी माह से मिल सकेगा लाभ
आयुष्मान योजना का भी मिलेगा मुफ्त लाभ, दर्जनों नए लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का किया आभार : डॉ.सतीश खोला

चंडीगढ़, 1 फरवरी 2024

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अंत्योदय की योजनाओं से लाभान्वित होने वाले परिवारों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। इसी कड़ी में हरियाणा भर में लगभग 32 हजार परिवारों के नए बीपीएल राशन कार्ड बनें हैं, जिन्हें इस फरवरी माह से ही संबंधित योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

हरियाणा में पीपीपी कार्डिनेटर डा. सतीश खोला के मुताबिकपरिवार पहचान पत्र के माध्यम से 31917 बीपीएल कार्ड और बनकर तैयार हो गए हैं। इन परिवारों को इसी फरवरी माह से संबंधित योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। डा. खोला ने बताया कि नए बने 31917 बीपीएल कार्ड सहित अभी तक हरियाणा में 4486954 बीपीएल कार्ड बन चुके हैं, जिसमें से 306012 कार्ड गुलाबी श्रेणी के हैं और 4180942 पीली श्रेणी के हैं। गुलाबी श्रेणी के 1059265 व्यक्ति हैं तथा पीली श्रेणी के 16884780 व्यक्ति हैं ।

पीपीपी के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ.सतीश खोला ने बताया कि फरवरी महीने के लिए जो नई लिस्ट आई है, उसमें अंबाला जिले में 1468, भिवानी में 1308, दादरी में 660, फरीदाबाद में 2451, फतेहाबाद में 953, गुरुग्राम में 775, हिसार में 1322, झज्जर में 1678, जींद में 1876, कैथल में 2360, करनाल में 1965, कुरुक्षेत्र में 923, महेंद्रगढ़ में 851, मेवात में 1456, पलवल में 1754, पंचकूला में 274, पानीपत में 1909, रेवाड़ी में 1015, रोहतक में 1320, सिरसा में 1690, सोनीपत में 2848, यमुनानगर में 1061 नए कार्ड बने हैं ।

डॉ.सतीश खोला ने कहा मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी देखी है। दोनों की सोच गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने की है, इसलिए गरीबों के हितों की योजनाओं पर ज्यादा फोकस करते हैं।
डॉ.खोला ने बताया की एक लाख अस्सी हज़ार से कम आमदनी वाले परिवार का बीपीएल कार्ड बनता है। फिर वह परिवार राशन आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए स्वत: पात्र हो जाता है।

डॉ. सतीश खोला के रेवाड़ी कार्यालय पर रेवाड़ी जिले के दर्जनों लाभार्थियों के पत्र भी आए हैं, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी को गरीब कल्याण की योजनाओं के लिए धन्यवाद दिया गया है। जिले के निवासी विक्रम यादव, सुरेंद्र कुमार, दीपक, कमलेश, सूरजभान, धन सिंह, सरोज, मनोज कुमार, पूजा, उषा, बिमला, अनीता, प्यारेलाल, धनपति, रमेशचंद्र, मांगे लाल, सुमेर सिंह, रघुवीर सिंह, कृष्णा, सरोज ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम लिखे अपने धन्यवाद पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल वास्तव में प्रदेश की जनता को अपना परिवार मानते हैं, इसलिए वे अपने हजारों परिवारजनों के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाकर लाभ पहुंचा रहे हैं। सभी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को हरियाणा का असली लाल बताते हुए कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए उनका आभार भी जताया है।