युवाओं द्वारा लगाए जा रहे र€तदान शिविर एक तरह से जीवनदान शिविर – श्रम राज्य मंत्री

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

जयपुर, 5 सितम्बर। श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि र€तदान के प्रति युवाओं में जागरूकता बढी है जिससे जरूरतमंद मरीजों को समय पर र€त उपलŽध हो रहा है।
श्रम राज्य मंत्री श्री जूली रविवार को अलवर में अग्रसेन सर्किल स्थित अलवर Žलड बैंक में देवेश फाउन्डेशन द्वारा लगाए गए स्वैच्छिक र€तदान शिविर का उद्घाटन कर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि र€तदान के प्रति भांतियां दूर हुई है जिससे समाज के हर आयु वर्ग का व्य€ित इसमें बढ़चढक़र भाग ले रहा है। उन्होंने युवाओं के द्वारा समय-समय पर लगाए जा रहे र€तदान शिविरों को जीवनदान शिविर बताया। उन्होंने कहा कि र€तदान के माध्यम से किसी व्य€ित का जीवन बचाया जा सकता है इससे बडी मानवता की सेवा कोई और नहीं हो सकती। देवेश फाउन्डेशन के चैयरमैन श्री अखिलेश त्रिपाठी ने आगन्तुकों का आभार जताया। शिविर में महिलाओं ने बढ़चढक़र र€तदान किया।
इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महेश बैरवा, श्री नरेन्द्र मीना, श्री शादी खान, श्री राकेश बैरवा, श्री सुनील पाटोदिया सहित प्रबुद्घ व्य€ित भी उपस्थित थे।