योजनाओं के क्रियान्वयन में राशि का समुचित उपयोग किया जाये

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर, 06 जनवरी 2024
पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने कहा कि पंचायतों के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन में प्राप्त राशि का समुचित उपयोग किया जाये।
श्री दिलावर ने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों की मीटिंग ली। उन्होंने पंचायती राज, स्वच्छ भारत एवं जल संग्रहण की योजनाओं की विस्तृत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के साथ ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाए उसमें ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी हो। ।
स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में कार्यरत अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मिलकर श्रमदान अवश्य करें। राजस्थान का हर गांव स्वच्छ दिखाई दे।स्वच्छता के लिए राजस्थान हिन्दुस्तान के टॉप राज्यों की श्रेणी में शामिल हो।
उन्होंने प्रत्येक पंचायत समिति में एक आदर्श पंचायत बनाने के बारे में सुझाव दिया।
श्री दिलावर ने जल संग्रहण क्षेत्र कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को साकार रूप में लेकर आगे बढ़ाया जाए। हर ग्राम पंचायत के तालाब को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जाये। तालाबों के केचमेंट एरिया से अतिक्रमण हटाने एवं पानी के कटाव को रोकने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अभय कुमार एवं पंचायती राज विभाग के आयुक्त श्री रवि जैन ने मंत्री श्री मदन दिलावर को विभाग की कार्यप्रणाली एवं योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।