राहुल गांधी ने विदेशों में देश की छवि बिगाड़ने का काम किया: सुरेश कश्यप

Suresh Kashyap(1)
ਰਾਹੁਲ ਗਾਂਧੀ ਨੇ ਰਾਖਵੇਂਕਰਨ ਨੂੰ ਖਤਮ ਕਰਨ ਦੀ ਗੱਲ ਕਰਕੇ ਦਲਿਤ ਵਿਰੋਧੀ ਹੋਣ ਦਾ ਸਬੂਤ ਦਿੱਤਾ : ਸੁਰੇਸ਼ ਕਸ਼ਯਪ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

आरक्षण विरोधी टिप्पणी अनुसूचित जातियों और जनजातियों के हितों के खिलाफ

चंडीगढ़, 21 सितंबर 2024

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में दिए अपने बयानों से न सिर्फ भारत की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया, बल्कि ओबीसी और एससी आरक्षण के मुद्दे पर भी ऐसी टिप्पणियां की हैं, जो अनुसूचित जातियों और जनजातियों के हितों के खिलाफ हैं। भाजपा राहुल गांधी के बयानों की कड़े शब्दों में आलोचना करती है। सेक्टर-37 स्थित भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत भाजपा के शिमला से लोकसभा सदस्य सुरेश कश्यप ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कि पिछले 10 वर्षों में एनडीए सरकार के प्रयासों से भारत के विकास की गति मिली है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की साख बढ़ी है लेकिन नेता विपक्ष सियासी रोटियां सेंकने के लिए इसे धूमिल कर रहे है। इस दौरान पंजाब भाजपा के एस.सी. मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हरदीप गिल समेत कई ओबीसी और एससी नेता भी मौजूद रहे।

सुरेश कश्यप ने कहा कांग्रेस का आरक्षण विरोधी इतिहास रहा है। वर्ष 1956 की काका कालेलकर रिपोर्ट और 1961 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे पत्र का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आरक्षण को लेकर नकारात्मक रुख अपनाया है। राजीव गांधी भी कई बार आरक्षण विरोधी बयान देते रहे हैं। ऐसे में अब राहुल गांधी भी आरक्षण के खिलाफ बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाकर जम्मू एंड कश्मीर में अनुसूचित जातियों और जनजातियों के हितों की रक्षा की है। इसके साथ ही, मोदी सरकार ने 2017 में राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग की स्थापना की और 2019 में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी ने बार-बार विदेश में जाकर भारत की छवि को खराब करने का प्रयास किया है।