कुरुक्षेत्र 9 मई,2021 जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने रेमडेसिवर इंजैक्शन को ब्लैक में बेचने के आरोप में किया दो को गिरफ्तार। अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने रेमडेसिवर इंजैक्शन को ब्लैक में बेचने के आरोप में अजय कुमार पुत्र जगदीश चन्द वासी डेरा बाजीगर चिब्बा व आशीष कपूर पुत्र नरेन्द्र कुमार वासी बहादुरपुरा को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 1 रेमडेसिवर इंजैक्शन बरामद करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी उप पुलिस कुरुक्षेत्र नरेन्द्र सिंह ने दी। जानकारी देते हुए नरेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 08 मई 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह ढिल्लों के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक जानपाल, हवलदार नवदीप सिंह, सि-1 भजन सिंह व सिपाही प्रदीप कुमार की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में पुराना बस स्टैंड के नजदीक मौजूद थी कि उप निरीक्षक को गुप्त सुचना मिली कि अजय कुमार पुत्र जगदीश चन्द वासी डेरा बाजीगर चिब्बा रेमडेसिवर इंजैक्शन को गैर कानूनी तरीके से ब्लैक में बेचने के लिए करीब एक घंटे बाद सरकारी स्कूल गांधी नगर के पास आयेगा। जिस सुचना बारे उप निरीक्षक ने सभी साथी कर्मचारियों को बताया। एरिया ड्रग कंट्रोल अधिकारी रितू मैहला को मौके पर बुलाकर रेडिंग पार्टी तैयार की गई। कुछ देर बाद पुलिस टीम ने मुखबर के इशारे पर एक नौजवान लडके को रोककर उसकी तलाशी लेने पर उसके हाथ में पकडे पोलथीन से एक इंजेक्शन बरामद हुआ। एरिया ड्रग कंट्रोल अधिकारी को इंजेक्शन दिखाने पर उसने बताया कि यह रेमडेसिवर इंजैक्शन है जो कोरोना के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है। रेमडेसिवर इंजेक्शन को गैर कानूनी तरीके से बेचना अपराध है। डाक्टर के परामर्श के बिना रेमडेसिवर इंजेक्शन खरीदना या रखना गैर कानूनी है। आरोपी से रेमडेसिवर इंजेक्शन रखने बारे किसी डाक्टर की स्लीप या लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई स्लीप या लाईसेंस पेश नहीं कर सका। पुलिस टीम ने आरोपी के विरुद्ध थाना कृष्णा गेट में आवश्यक वस्तु अधिनियम, ड्रग कोस्मैटिक अधिनियम की विभिन्न धाराओं व आईपीसी की धारा-420 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से गहनता से पुछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह यह रेमडेसिवर इंजेक्शन आशीष कपूर पुत्र नरेन्द्र कुमार वासी बहादुरपुरा से 20 हजार रुपये में खरीद कर लाया है। आरोपी की पहचान पर आशीष कपूर पुत्र नरेन्द्र कुमार वासी बहादुरपुरा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस टीम को 05 हजार रुपये भी बरामद करवाये। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।

English






