रेवाड़ी में पीएम नरेन्द्र मोदी रैली की 12 बड़ी बातें

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 16 फरवरी 2024

1….मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा भाजपा के प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब, प्रदेश अध्यक्ष एवं कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद नायब सिंह सैनी, भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद धर्मवीर सिंह और हरियाणा के मंत्री बनवारीलाल उपस्थित रहे।

2….प्रधानमंत्री को देखने और सुनने की दीवानगी लोगों में ऐसी देखी गई कि लोग सुबह नौ बजे से ही रैली स्थल पर पहुंचने शुरू हो गए थे।

3….प्रधानमंत्री के रैली स्थल तक पहुंच जाने के बाद भी रैली स्थल से लेकर नेशनल हाईवे 8 तक यानि लगभग 4 किलोमीटर लंबे रास्ते पर हजारों लोग सड़कों पर थे। जो प्रधानमंत्री मोदी को देखने और सुनने के लिए रैली स्थल की तरफ लगभग दौड़ रहे थे।

4…जैसे ही प्रधानमंत्री मंच पर पहुंचे तो सामने बैठे एक लाख से भी अधिक लोगों ने मोदी-मोदी के नारों से पूरे पांडाल को गुंजायमान कर दिया, जबकि मंच पर मौजूद नेताओं ने करतल ध्वनि से मोदी जी का अभिनंदन किया।

5…. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में अनेक बार हरियाणा में हो रहे विकास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार की तारीफ की।

6 … कई किलोमीटर तक इलाका भाजपा के झंडों और नेताओं के बैनर पोस्टरों से पटा पड़ा था।

7….रैली में महिलाओं की उपस्थिति बड़ी संख्या में रही, उनमें रैली स्थल पर लगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बड़े कट आउट के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाने की होड़ लगी रही।

8…रैली में पहुंचने वाले अधिकांश लोगों के हाथों में पार्टी का झंड़ा और नेताओं की तारीफ में नारे लिखे हुए पोस्टर थे।

9… मुस्लिम समुदाय के लोगों में भी प्रधानमंत्री को देखने और सुनने के लिए काफी उत्साह देखने को मिला। काफी संख्या में मुस्लिम समाज के पुरुषों के साथ-साथ मुस्लिम समाज की महिलाएं भी अपने प्रधानमंत्री को देखने पहुंची।

10…..रैली में उमड़े जनसैलाब से प्रधानमंत्री मोदी तो प्रसन्न दिखे ही, साथ ही मंचासीन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी, प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब, सांसद राव इंद्रजीत सिंह, मंत्री बनवारीलाल आदि भी अपनी मेहनत को सफल देखकर गदगद दिखाई दिए।

11….प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कुरुक्षेत्र में नवनिर्मित ज्योतिसर अनुभव केंद्र का भी रेवाड़ी रैली से ही उद्घाटन किया. अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से समृद्ध इस संग्रहालय पर लगभग 240 करोड़ रुपये की लागत आई है. इससे कुरुक्षेत्र के सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी गदगद दिखाई दिखे। इसे सिरे चढ़ाने के लिए नायब सैनी काफी समय से लगे हुए थे।

12….. रैली में तीन स्टेज बनाए गए थे। मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी, प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब, सांसद धर्मवीर सिंह और मंत्री बनवारीलाल मौजूद थे, जबकि दूसरे मंच पर संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी आदि नेता बैठे। तीसरे मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए।