विधानसभा उपाध्यक्ष ने कोरोना महामारी से दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

वायरस से संक्रमित लोगों के जल्द स्वस्थ लाभ की भी कामना
प्रमुख राष्ट्रीय समाचार पत्र दैनिक जागरण की देशव्यापी मुहिम सराहनीय -विधानसभा उपाध्यक्ष
चंबा, 14 जून,2021- 
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने आज अपने कार्यालय कक्ष शिमला में सर्व धर्म प्रार्थना के तहत सुबह 11 बजे कोरोना संक्रमण से असमय मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और कोविड -19 वायरस संक्रमण से पीड़ितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर 2 मिनट का मौन रखा ।
डॉ हंसराज ने बताया कि कोरोना महामारी ने हमसे काफी अपनों को छीना है। उनमें अनेक ऐसे भी थे जिनका अंतिम संस्कार भी उनके अपने धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार करना परिवार वालों को नसीब नहीं हुआ। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए यह मौन रखा गया। उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर्स, चिकित्सक ,नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य सभी कर्मियों द्वारा दिन-रात कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया।
उन्होंने बताया कि प्रमुख राष्ट्रीय समाचार पत्र दैनिक जागरण समूह की इस देशव्यापी मुहिम के तहत सर्व धर्म सभा अति सराहनीय है। चूंकि इस बीमारी की चपेट में सभी धर्म के लोग आए हैं ।
इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल रहे ।