विभाग के अधिकारी ईमानदारी और कड़ी मेहनत से कार्य करें : बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़, 15 सितम्बर – हरियाणा के बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह ने कहा कि विभाग के अधिकारी ईमानदारी sऔर कड़ी मेहनत से कार्य करें, जिससे बिजली विभाग को देश में प्रथम स्थान पर लाया जा सके।

         बिजली मंत्री आज पंचकूला में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा आयोजित उपमंडल अधिकारी  परिचालन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।  इस दौरान उन्होंने निगम के उपमंडल अधिकारियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सरकार का प्रदेश के प्रत्येक गांव को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने का लक्ष्य है। इस दौरान उन्होंने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर लाईन लॉसिज को कम करने पर भी जोर दिया।

और पढ़ें : उपभोक्ताओं को हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने सभी श्रेणी के उन उपभोक्ताओं के बिजली बिलों की देय तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया है

श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में पिछले दिनों बिजली चोरी रोको अभियान के तहत छापामारी की गई, जिसमें प्रदेशभर में 5508 मामले सामने आए थे और डिफॉल्टरों पर लगभग 24 करोड़ रुपये का जुर्माना किया गया। उन्होने बताया कि तकनीकी कर्मचारियों की कमी को जल्द दूर किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे पहले कंज्यूमर क्लर्क, कमर्शियल असिस्टेंट तथा जूनियर इंजीनियर्स को भी उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं।

और पढ़ें  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही

         कार्यक्त्रम की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त प्रमुख सचिव (पॉवर) पी.के. दास ने कहा कि बिजली निगमो के लिए उपभोक्ता की संतुष्टि सर्वाेपरि है, हमें उपभोक्ताओं को पूरी सुविधाएं प्रदान करनी हैं। उन्होंने कहा कि हमें अगर किसी बडे लोड की स्वीकृति देनी है, उसके लिए पहले से तैयारी करनी चाहिए। हरियाणा प्रदेश पर्याप्त उपलब्घ बिजली आपूर्ति वाले राज्यों में से एक है, हमें इसमें और अधिक सुधार करने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि बिजली शिकायतों का कम से कम समय में निपटाया जाना चाहिए तथा प्रत्येक 6 महीने के अंतराल पर किए गए विकास कार्यों का मूल्यांकन किया जाएगा।

 

 

         निगम के प्रबंध निदेशक, शशांक आनंद ने सभी अधिकारियों को अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करने बारे में प्रेरित किया। उन्होंने म्हारा गांव जगमग गांव योजना के कार्यो को शीघ्रतापूर्वक करने पर जोर दिया और अधिकारियों को अपने अधीन कार्य कर रहे सभी तकनीकी कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए भी आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि उपमंडल अधिकारी निगम का प्रमुख चेहरा होता है, उसे एक समय में समानांतर अनेक कार्य करने होते हैं।