साथी कार्मिक की मृत्यु पर पौने छह लाख की आर्थिक मदद, कृषि मंत्री ने परिजनों को चेक सौंपा

Minister of Agriculture RAJSTHAN
RAJSTHAN

ਮਾਫ਼ ਕਰਨਾ, ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਹਾਡੀ ਬੇਨਤੀ ਭਾਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਉਪਲਬਧ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਕਿਰਪਾ ਕਰਕੇ ਇੱਥੇ ਦੇਖੋ।

जयपुर, ३ जून। कृषि विभाग में पर्यवेक्षक श्री धर्मपाल बैरवा के असामयिक निधन पर विभागीय साथी कार्मिकों, कॉलेज सहपाठियों एवं शुभचिंतकों ने मिलकर परिवार को सम्बल देने के लिए ५ लाख ८० हजार रुपए की आर्थिक मदद की है। कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया ने गुरुवार को मृतक के छोटे भाई लक्ष्मीनारायण बैरवा को इस राशि का चेक सौंपा।
मंत्री श्री कटारिया ने साथी कार्मिकों एवं सहपाठियों की संवेदनशील पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे कठिन समय में मृतक के परिवार को सम्बल मिलेगा। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को मृतक के परिजनों को पेंशन एवं अन्य परिलाभ देने की कार्यवाही शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर कृषि विश्वविद्यालयों के नोडल अधिकारी डॉ. ओपी गढ़वाल, सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) सांगानेर श्रीमती रेखा चौधरी, अखिल राजस्थान राज्य कृषि पर्यवेक्षक संगठन शाखा जयपुर के जिला अध्यक्ष श्री राहुल टोड़ावता, शाखा अध्यक्ष सांगानेर श्री मदन लाल यादव तथा मृतक के परिजन श्रीराम जूनवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि सांगानेर तहसील के रूपवास (पवालिया) निवासी श्री धर्मपाल बैरवा सहायक निदेशक कृषि विस्तार, सांगानेर कार्यालय के अधीन माधोराजपुरा में पदस्थापित थे, जिनकी २० मई को मृत्यु हो गई थी। उनके आश्रितों में पत्नी सुमन, दो बेटियां ८ वर्षीय योगिता एवं ६ साल की आकांशा तथा एक २ वर्षीय पुत्र नीलकमल है।