चंडीगढ़, 16 जुलाई- सीजन खत्म होने के बाद भी मंडियों से कचरा उठान सही ढंग से न होने पर स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने आज मंडी बोर्ड के मुख्य प्रशासक विनय सिंह से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान उन्होंने मुख्य प्रशासक से प्रदेश भर की सब्जी मंडियों व अनाज मंडी की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मुख्य प्रशासक विनय सिंह के समक्ष मंडियों में साफ सफ़ाई सही ढंग से न होने का मुद्दा उठाया और ठेकेदारों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के बारे में बताया ।
उन्होंने कहा कि मंडियों में सफाई के अभाव में बरसात के दौरान हालात खराब हो सकते है। उन्होंने सब्जी मंडियों में भी दैनिक कचरे के उठान न होने पर चिंता जाहिर की। इस पर विनय सिंह ने तुरन्त एक्शन लेते हुए अम्बाला, हिसार,सोनीपत व करनाल के मंडी सचिवों से बात की और कहा कि स्वच्छता जैसे विषय पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने सचिवों को मंडी में सीवर,शौचालय और कचरा उठान की व्यवस्था को प्रतिदिन सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने मंडी सचिवों को ये भी निर्देश दिए कि जो भी ठेकेदार इस कार्य में लापरवाही बरते उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उसका टेंडर रदद् करने में भी कोई विलम्ब न करें।

हिंदी






