हरियाणा की मंडियों में खरीदे गए गेहूं के लिए 6 मई, 2021 तक लगभग 12611 करोड़ रुपये की अदायगी सीधे किसानों के खातों में की गई है

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़, 6 मई – हरियाणा की मंडियों में खरीदे गए गेहूं के लिए 6 मई, 2021 तक लगभग 12611 करोड़ रुपये की अदायगी सीधे किसानों के खातों में की गई है। इसके अतिरिक्त, अब तक 499064 किसानों के 925209 जे. फार्म बनाए गए है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 83.49 लाख टन गेहूं की आमद मंडियों में हो चुकी है, जिसमें से कुल 80.70 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 6 मई को 17350 टन गेहूं की खरीद की गई है।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कोरोना महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप को रोकने के लिए  9 मई, 2021 तक लगाए गए पूर्ण लोकडाउन के दौरान सभी मंडियों में गेंहू की खरीद का कार्य रोक दिया गया है। लेकिन मंडियों में खरीदे गए गेहूं का उठान दैनिक आधार पर सुनिश्चित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान मंडियों एवं खरीद केन्द्रों में आने के लिए गेट पास भी जारी नहीं किए जा रहे हैं। अत: किसानों से आग्रह है कि वे इस महामारी के दौरान घर पर ही रहें और बिना किसी जरूरी कार्य के घर से बाहर न निकलें।