करनाल, हिसार, गुरूग्राम तथा रोहतक की जेलों में जेल रेडियो शुरु

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 29 अप्रैल – हरियाणा के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोडा ने सभी जिलों की जेलों, में जेल रेडियो स्टेशन स्थापित करने के दुसरे चरण मेें आज 4 जिलों नामत: करनाल, हिसार, गुरूग्राम तथा रोहतक की जेलों में जेल रेडियो की शुरुआत की है ताकि बंदियों के जीवन में सुधार व कुछ नयापन लाने का प्रयास किया जा सके।

अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोडा ने जेल रेडियो की शुरुआत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की और कहा कि जेल रेडियो की यह कोशिश जेलों को सुधार गृह बनाने की तरफ एक बहुत बडा कदम है जो कि सरकार की अनूठी पहलों में से एक है। उन्होंने कहा कि जेल रेडियो के माध्यम से जेलों में संवाद की कमी पूरी होगी। जिससे बंदियों की रचनात्मक एवं मानसिक क्षमता में सुधार होगा जो उनकी ऊर्जा का सकारात्मक प्रयोग होगा। उन्होंने कहा कि जेल रेडियो कार्यक्रम पूरी तरह से जेल की गतिविधियों पर केंद्रित हैं और बंदी ही कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे हैं। उन्होंने तिनका-तिनका फाउंडेशन द्वारा जेल रेडियो स्टेशन शुरू कराने की पहल को एक बहुत ही सराहनीय कदम बताया।

उन्होंने जेल महानिदेशक श्री के.सेल्वराज के हरियाणा की जेलों में किये गये सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि आज का दूसरे चरण का चार जिलों की जेलों में जेल रेडियो स्टेशन कर वर्चुअल उटघाटन कराने का श्रेय भी श्री सेल्वराज को जाता है क्योंकि वे कल सेवानिवृत हो रहे हैं। श्री अरोडा ने आशा व्यक्त की कि श्री सेल्वराज का मार्गदर्शन जेल सुधारों के लिए सेवानिवृति के बाद भी बाहर से मिलता रहेगा।

इस अवसर पर हरियाणा जेलों के महानिदेशक श्री के.सेल्वराज ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में अब तक 7 जिलों की जेलों में रेडियो स्टेशन बनाये जा चुके हैं इसके तीसरे चरण में 5 अन्य जेलों में भी जल्द ही इसे शुरू कर दिया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा की जेलों में जेल रेडियो स्टेशन शुरू कराने के लिए पहल जनवरी माह में पानीपत जेल रेडियो से जेल मंत्री श्री रणजीत सिंह द्वारा की गई थी। इसके पश्चात अंबाला एवं फरीदाबाद में भी जेल रेडियो चलाये जा रहे हैं। जेल रेडियो का उद्घाटन चारों जिलों के सेशन जज और तिनका-तिनका फाउंडेशन एवं लेडी श्रीराम कालेज में पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष डा.वर्तिका नंदा, चारों जिलों के सुपरिटेंडेंट, जेल की मौजूदगी में किया गया।

तिनका-तिनका फाउंडेशन एवं लेडी श्रीराम कालेज में पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष डा.वर्तिका नंदा ने बताया कि रोजाना एक घंटे का कार्यक्रम प्रसारित होगा। यह कार्यक्रम पूरी तरह से जेल की गतिविधियों पर केंद्रित होगा और बंदी ही कलाकार होंगे। हरियाणा में इस समय करीब 18 हजार बंदी जेलों में हैं। जेल रेडियो स्टेशन स्थापित करने का उद्देश्य बंदियों के जीवन में बदलाव लाना है।
यह जेल रेडियो पूरी तरह से जेल का आतंरिक रेडियो स्टेशन होगा। बैरकों के बाहर स्पीकर लगाए गए हैं। रेडियो जाकी रोजाना अपने अनुभव साझा करेंगे व प्रेरक कहानी सुनाएंगे तथा फरमाइश पर गीत सुनाएंगे और बंदियों की तरफ से पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देंगे। ये सवाल पर्ची के माध्यम से पूछे जाएंगे।