हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर की आयु के सभी लोग बढ़-चढक़र वैक्सीन लगवाएं ताकि वे सुरक्षित रह सकें और देश-प्रदेश भी सुरक्षित रहे

minister mool chand sharma

चंडीगढ़, 2 मई – हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर की आयु के सभी लोग बढ़-चढक़र वैक्सीन लगवाएं ताकि वे सुरक्षित रह सकें और देश-प्रदेश भी सुरक्षित रहे।
श्री मूलचंद शर्मा आज बल्लबगढ़ के जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य केंद्र(एफआरयू-2) में 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के अभियान के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे।
गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा श्री मूलचंद शर्मा को जिला फरीदाबाद में कोविड-19 महामारी से मुकाबले के लिए सरकार और जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की मॉनिटरिंग एवं मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
परिवहन मंत्री ने कहा केंद्र और राज्य सरकार इस महामारी से निपटने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं और मरीजों को जरूरत के मुताबिक ऑक्सीजन और दवाओं की आपूर्ति बढ़ाई जा रही है।सरकार द्वारा मरीजों को मेडिकल स्तर पर हरसंभव मदद पहुंचाने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि यह वक्त कालाबाजारी करके लोगों को लूटने का नहीं बल्कि उनकी मदद करने का है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कालाबाजारी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कि जान है तो जहान हैइसलिए सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए और नियमों का पालन करना चाहिए।