चंडीगढ़, 23 जुलाई – हरियाणा के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ योजना के तहत आज एक वेबिनार का आयोजन किया गया।
विभाग के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. राजकुमार चौहान के मार्गदर्शन में आयोजित इस वेबिनार में हरियाणा और तेलंगाना राज्य के विभिन्न जिलों से ईको-क्लब प्रभारियों ने हिस्सा लिया। यह वेबिनार भविष्य में दोनों राज्यों के मध्य होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए समन्वय स्थापित करने में मदद करेगा।
प्रवक्ता ने बताया कि इस वेबिनार के अवसर पर आगामी अगस्त माह में हरियाणा और तेलंगाना के छात्रों के बीच जैव विविधता विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह वेबिनार विरासत, संस्कृति, जैव-विविधता, नृत्य, पक्षी-प्रजातियों, पशु-प्रजातियों आदि के आपसी आदान-प्रदान में काफी मदद करेगा। उन्होंने आगे बताया कि दोनों राज्यों की इको-क्लब गतिविधियों को साझा करने के लिए एक व्हाट्सएप-ग्रुप भी बनाया गया है।
इस अवसर पर इको-क्लब इंचार्ज श्री नरेश कुमार, अशोक कुमार, परियोजना अधिकारी श्रीमती राधिका समेत अन्य प्रतिभागियों ने भी वेबिनार में भाग लिया।

हिंदी






